IAS Transfer News: 10 सीनियर IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, वेंटिंग में डाले गए मनोज सिंह, देखें पूरी लिस्ट
IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशाशनिक फेरबदल किया गया है. रविवार की देर शाम एक बार फिर कई आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. योगी सरकार ने 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. कई बड़े अफसरों के विभागों में बदलाव किया गया है.
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार आईएएस राजशेखर(IAS Rajasekhar) से प्रबंध निदेशक नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, राज्य नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रबंध निदेशक भूमि सुधार निगम का कार्यभार वापस ले लिया गया है. साथ ही जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक बने रहेंगे. वन एवं पर्यावरण के अपर मुख्य सचिव आईएएस मनोज सिंह(IAS Manoj Singh) को पद से हटा दिया गया है, उन्हें वोटिंग में रख दिया गया है.
आईएएस अनिल गर्ग(IAS Anil Garg) को प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ राज्य नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रबंध निदेशक भूमि सुधार निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. आईएएस अनिल कुमार थर्ड(IAS Anil Kumar Third) को वर्तमान पद के साथ ही उत्तर प्रदेश शासन के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
देखें लिस्ट