CG Narayanpur Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण हादसाः चार की मौत, राशन लेकर ट्रेक्टर में सवार होकर लौट रहे थे 16 ग्रामीण…

CG Narayanpur Accident: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पीडीएस का चावल लेकर लौट ग्रामीणों से भरी ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। दर्दनाक हादसे में ट्रेक्टर सवार तीन ग्रामीणोे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह एक ग्रामीण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानिए घटना कैसे हुई
दरअसल, नारायणपुर के ग्राम तोयामेटा, कावानार और मुसनार के ग्रामीण पीडीएस चावल लेने के लिए ग्राम ओरछा 5 मार्च की रात आठ बजे गये थे। चावल लेने के बाद लगभग 16 ग्रामीण ट्रेक्टर में सवार होकर अपने-अपने ग्राम लौट रहे थे। इसी दौरान छोटे डोंगरे थाना क्षेत्र के ग्राम मडोनार के आगे नाला के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन सवार दो पुरूष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पांच महिला, छह पुरूष व एक बच्ची का रेस्क्यू कर छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
घायलों में दो गंभीर रूप से घायलों को छोटेडोंगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर नारायणपुर भेजा गया है। बाकी घायलों का उपचार जारी है। वहीं, आज सुबह एक घायल ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में अब मृतकोें की संख्या 4 हो गई है। फिलहाल नारायणपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वन मंत्री ने जताया दुःख
वन मंत्री केदार कश्यप ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “गत रात्रि नारायणपुर विधानसभा के ओरछा से राशन लेकर जा रहे ग्रामीणों के ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। घायलों के बेहतर इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस दुःखद हादसे में जान गंवाने वाले परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रभु श्रीराम मृतात्माओं को श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करें।