Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: पोद्दार हाउस में आया ये नया तूफान, उछालेगा कैरेक्टर पर कीचड़…
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: पोद्दार हाउस में आया ये नया तूफान, उछालेगा कैरेक्टर पर कीचड़…](https://haridwarkesari.com/wp-content/uploads/2025/02/1257457-aaaaa.webp.webp)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 February 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, चारू के मना करने के बाद अभीर शादी के लिए कियारा को प्रपोज कर देता है, जिससे परिवार के साथ-साथ अभिरा और अरमान भी भड़क जाते हैं। वहीं दूसरी ओर विद्या अभिरा के कैरेक्टर पर सवाल करती है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अरमान आरके और शिवानी को अभिरा के घर लेकर जाते हैं। इसी बीच अभिरा और रूही मिलकर अबीर से चारू-कियारा के बारे में बात करते हैं और फिर अभिरा अबीर की सारी प्लानिंग खोल देती है कि कैसे अबीर कियारा के जरिए चारू को तड़पाना चाहता है। दोनों मिलकर अबीर को समझाते हैं। लेकिन कोई फायदा नहीं होता। इस बीच कियारा भी बहुत खुश होती है अभिरा तीनों को साथ देकर हैरान रह जाती है। तभी अरमान, शिवानी और आरके गोयनका हाउस पहुंच जाते हैं और मनीष गोयनका भी अभिरा-आरके के शादी वाले ड्रामे का सच जानकर हैरान रह जाता है और अरमान भी जलन महसूस करता है। इस पूरे ड्रामे के बाद अरमान-अभिरा की बहस होती है और अरमान अभिरा के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा कर देता है। इसी वजह से दोनों के बीच बहस हो जाती है।
आगे देखेगे कि, अभिरा अरमान के सामने चारू और अबीर की बात करती है लेकिन अरमान कुछ नहीं सुनता। वहीं, पोद्दार हाउस में कियारा अबीर को याद करके रोती है। तभी अरमान उसके पास आ जाता है और उसे रोते हुए देखकर अबीर को कोसता है। लेकिन चारू अरमान के सामने अबीर से प्यार की बात कबूल लेती है। चारू की ये बात उसकी मां भी सुन लेती है। अब चारू के इस कबूलनामे से पोद्दार हाउस में तमाशा होगा।