Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 22 March 2025: खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारेगी अभिरा, कावेरी को लगी ये बड़ी भनक…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 22 March 2025: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभिरा की जिंदगी में मां बनने की नई उम्मीद जागी है। रूही- अभिरा के लिए सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि अरमान ने इसके लिए मना कर दिया है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, रुही और रोहित को सरोगेसी के लिए मना करने वाली होगी लेकिन अरमान बीच में आकार हां कह देगा। रोहित और रुही अरमान-अभिरा के इस फैसले को सुन काफी खुश होंगे। भगवान की मूर्ति के आगे चारों कान्ट्रैक्ट साइन कर देंगे। घर आकार अरमान खुशी के मारे बड़ा घर ढूंढना शुरू कर देगा। वहीं पोद्दार हाउस में संजय रोहित के कमरें में काम की फ़ाइल ढूंढ रहा होगा लेकिन तभी उसके साथ कान्ट्रैक्ट वाली फाइल लग जाएगी। हालांकि उसके पढ़ने से पहले ही रोहित फाइल छीन लेगा लेकिन संजय की शक हो जाएगा की कुछ तो बात छुपाई जा रही है। संजय कावेरी को बताता है की अरमान, अभिरा, रुही और रोहित कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं। वहीं जैसे ही शिवानी अरमान को गुलाब जामुन खिला रही होगी उसके मुंह से विद्या के सोन हलवे की तारीफ निकल जाती है।
आगे देखेगे कि, अगली सुबह अरमान और अभिरा टेंशन में होंगे की क्या आखिरी मौके पर रोहित- रुही अपना फैसला ना बदल ले। पोद्दार हाउस में कावेरी जान बूझकर रुही को अपने साथ फंक्शन में ले जाएगी ताकि वो क्लिनिक ना जा पाए। दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है ऐसा बहाना लगाकर रुही कावेरी को छोड़ अस्पताल चली जाएगी। रुही आखिरी मौके पर दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंच जाएगी। इस बीच अभिरा अनुपमा को पूरा मामला बताती है की उसे बहुत टेंशन है सरोगेसी को लेकर। ऐसे में अनुपमा उसे समझाती है की अंधेरे को छोड़ उम्मीद की किरण थाम आगे निकल जाए।