Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 March 2025: कावेरी से भिड़ेगा माधव, शो में अब होगा ये जबरदस्त बवाल…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 March 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अभीर को चारू का सच पता चलेगा तो वह बुरी तरह से टूट जाएगा और बिलख-बिलखकर रोएगा, जिसके बाद उसके फैंस उसे संभालेंगे. उधर गोयनका हाउस पहुंचकर चारू अभीर को मिस कर रहा होगा और अभीर भी चारू को याद कर रहा होगा. तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अभिरा सुबह उठकर अरमान के लिए उसकी सारी पसंदीदा डिशेज बनाएगी और अपनी पहली मीटिंग एनिवर्सरी को लेकर बहुत एक्साइटेड दिखेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान अपनी एनिवर्सरी भूल जाएगा और अभिरा से नाराज दिखेगा. वहीं दूसरी ओर पोद्दार हाउस में माधव कावेरी को खरी-खोटी सुनाता नजर आएगा. माधव कावेरी से कहेगा कि उसने हमेशा अपने फायदे के लिए सभी काम किए हैं और पूरी दुनिया में विद्या और कावेरी से अधिक सेलफिश मां कोई और नहीं है, जिन्होंने हमेशा अपने बेटे का फायदा उठाया है. माधव की बात सुनकर कावेरी बुरी तरह से भड़क जाएगी और गुस्से में वहां से चली जाएगी.
आगे देखेगे कि, अरमान को जैसे ही अपनी पहली मीटिंग एनिवर्सरी याद आएगी तो वह अभिरा के लिए सरप्राइज प्लान करेगा, जिसे देखकर अभिरा बेहद ही खुश हो जाएगी. इसके बाद वह अरमान से फिर कहेगी कि विद्या उससे मिलना चाहती है और इस बार अरमान तैयार हो जाएगा. वहीं जब अभिरा विद्या को फोन करके बताएगी कि अरमान मिलने के लिए तैयार है तो वह बिलख-बिलखकर रोने लगेगी और कहेगी कि अब वह अरमान से अपने सारे कर्मों की माफी मांगेगी.