Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 March 2025: संजय बंसल को औकात दिखाएगी अभिरा, शो में होगा ये बड़ा बवाल…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 March 2025 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, पोद्दार हाउस में संजय ब्रोकर से अरमान और अभिरा को घर से बाहर निकालने की धमकी देगा। लेकिन इस दौरान चारू उनकी बात सुन लेगी और वह ब्रोकर को धमकी देगी। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
सीरियल में, अरमान को गाड़ी डिलीवर करने के लिए पोद्दार परिवार का पता दिया जाता है, जिसे देख वो हैरान रह जाता है। अरमान कहता है कि वो वहां नहीं जाएगा। वो गैराज के मालिक को फोन करके पूछता है कि कोई और नहीं जा सकता। इसपर मालिक मना कर देता है, जिससे अरमान परेशान हो जाता है। पोद्दार परिवार में दादीसा सबको होली खेलने के लिए कहेंगी। लेकिन रोहित साफ इंकार कर देगा और कहेगा कि अरमान भैय्या के बगैर कोई होली नहीं खेलेगा। विद्या रोहित से कहेगी कि ये दक्ष की पहली होली है, जिसपर रोहित जवाब देगा कि आप मुझे पिता होने का फर्ज न सिखाएं तो बेहतर है। वहीं कृष और काजल भी संजय बंसल को औकात दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
आगे देखेगे कि, अरमान को देखकर पोद्दार परिवार के कुछ लोग जहां खुश होंगे तो वहीं उसके मैकेनिक बनने पर दादीसा उसे ताना मारेंगी। वहीं जब अरमान अपने पैसे मांगेगा तो संजय बंसल उसे नीचा दिखाने के लिए पैसे नीचे गिरा देंगे। फूफा सा की इस हरकत पर मनीषा भड़क जाएगी। दूसरी ओर रोहित उसकी मदद करने की कोशिश करेगा, लेकिन अरमान उसे ऐसा करने से इंकार कर देगा। अरमान झुककर अपने पैसे उठा ही रहा होगा कि वहां अभिरा पहुंच जाएगी। वो उसका हाथ रोक देगी और फूफा सा से कहेगी कि मेरे पति को आपके पैसे उठाने की जरूरत नहीं है मिस्टर बंसल। अभिरा का तेवर देख फूफा सा के चेहरे की हवाइयां उड़ जाएंगी।