Yalapura Road Accident: गहरी खाई में गिरा फल-सब्जियों से भरा ट्रक, 11 लोगों की मौके पर मौत, 15 घायल

Yalapura Road Accident: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यालापुरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बुधवार सुबह सब्जी ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एक ट्रिपर से टकरा गया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 15 लोग घायल हुए हैं.
घटना को लेकर कारवार एसपी ने नारायण एम ने बताया कि, “आज सुबह एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। ये सभी लोग सावनूर से कुमता बाजार में सब्ज़ियां बेचने जा रहे थे. “