Women T20 World Cup: बांग्लादेश से छिन गया टी20 वर्ल्ड कप 2024, अब इस देश को होगा टूर्नामेंट

Women T20 World Cup: महिलाओं का टी-20 विश्व कप, जो इस साल अक्टूबर में बांग्लादेश में होना था, अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। हाल ही में बांग्लादेश में हुई हिंसा और अस्थिर परिस्थितियों के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यह निर्णय लिया है। दिलचस्प बात यह है कि मेजबानी के अधिकार बांग्लादेश के पास ही रहेंगे, भले ही टूर्नामेंट UAE में खेला जाएगा।
3 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
ICC ने विश्व कप के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अक्टूबर को होगी और फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। UAE के दुबई और शारजाह में सभी मैच आयोजित किए जाएंगे।
ICC का बयान और BCB का आभार
ICC के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “बांग्लादेश में महिलाओं के टी-20 विश्व कप की मेजबानी नहीं करना दुखद है। हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) एक यादगार आयोजन कर सकता था।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बांग्लादेश मेजबानी के अधिकार बरकरार रखेगा और भविष्य में वहां ICC का टूर्नामेंट कराने की इच्छा जताई।
BCCI ने ठुकराई मेजबानी की पेशकश
ICC ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इस वैश्विक प्रतियोगिता की मेजबानी की पेशकश की थी, लेकिन BCCI ने इसे ठुकरा दिया। BCCI के सचिव जय शाह ने बताया कि 2025 में महिलाओं के वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत में होनी है, और लगातार दो बड़े ICC प्रतियोगिताओं की मेजबानी से बचने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया।
अब तक महिलाओं के टी-20 विश्व कप के 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने सर्वाधिक 6 खिताब जीते हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों ने एक-एक बार यह खिताब अपने नाम किया है।