West Bengal Cylinder Blast: घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत, मरने वालों में 4 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल

West Bengal Cylinder Blast: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. सोमवार रात एक घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जिसमे 4 बच्चे और दो महिला शामिल हैं.
घर में हुआ विस्फोट
जानकारी के मुताबिक़, पथार प्रतिमा प्रखंड के धोलाघाट गांव में यह हादसा हुआ है. यहाँ रहने वाले बनिक परिवार के घर में घटना हुई है. घर में कुल 11 सदस्य रहते थे. यह परिवार कई सालों से पटाखा बनाने का काम करते थे. सोमवार की रात करीब 9 बजे घर में किसी कारणों से आग लग गयी और आग सिलेंडर तक पहुंची जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ. अंदर रखे पटाखों में आग लगने ने तेज धमाका हुआ.
तेज धमाके के बाद घर से आग की लपटें उठने लगीं. धीरे धीरे आग पुरे घर में फ़ैल गयी. पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया.
7 लोगों की मौत
हालाँकि तब ताल देर हो चुकी थी. इस हादसे 7 लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए 4 बच्चे और दो महिला शामिल थी. वहीँ एक महिला बुरी तरह झुलस गयी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त घर में कितने लोग मौजूद थे अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
घटना को लेकर सुंदरबन पुलिस जिले के एसपी कोटेश्वर राव ने बताया कि घर में दो गैस सिलेंडर थे. आशंका है घर में रखे पटाखों की वजह से आग लगी. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।