Weather News: हल्की ठंड के बीच बारिश की चेतावनी, चक्रवाती तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी, आज और कल इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बरसात, बढ़ेगी ठंड

Weather News: हल्की ठंड के बीच बारिश की चेतावनी, चक्रवाती तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी, आज और कल इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बरसात, बढ़ेगी ठंड

Weather News: रायपुर। चक्रवाती तूफान दाना उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थिर है। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है। बीते गुरूवार 24 अक्टूबर को उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने आज और कल के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 25-26 अक्टूबर को गरज-चमक व वज्रपात के साथ 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तूफान और हवाएं चल सकती है, जो बढ़कर 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की सम्भावना है।

26 अक्टूबर को मध्य एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ में आकाश मेघमय रहने वाले है। एक दो स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

दरअसल, चक्रवती तूफान दाना उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थिर है। 25 अक्टूबर आज भितरकनिका और धामरा ओडिशा के करीब पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी आडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की संभावना है। गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में 100-100 किमी प्रति घंटे की गति से हवांए चल सकती हैं, जो बढ़कर 120 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की सम्भावना है।

रायपुर शहर में आज आकाश आंशि कमेघमय रहने वाले हैं। तथा दोपहर शाम को गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संम्भावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 33 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कल 26 अक्टूबर के लिए कई जिलों के लिए आंधी-तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी…

मौसम विभाग के मुताबिक, जशपुर, सूरजपुर, रायगढ़, कोरबा, कोरिया, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार-भाटापारा, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, नाराणपुर, सुकमा में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने ये भी बताया कि चक्रवाती तूफान की वजह से रात के तापमान में गिरावट आई है। इससे रात में हल्की ठंड लोगों को महसूस हो रही है। आने वाले 8 से 10 दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है। कहा ये भी जा रहा है कि इस बार पिछली बार से ज्यादा ठंड पड़ेगी।

जानिए 24 अक्टूबर का तापमान

माना एयरपोर्ट में 31.6, बिलासपुर 31.4, पेंड्रारोड 28.7, अम्बिकापुर 27.2, जगदलपुर 30.3, दुर्ग 33.0, राजनांदगांव 32.0 रहा है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share