Weather News Today: आंधी-तूफान और वज्रपात ने मचाई तबाही, 80 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, आज भी बिजली गिरने की चेतावनी

Weather News Today: इस समय अभी उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम कहर बरपा रही है. अचानक बदला ये मौसम लोगों के लिए आफत बना गया है. दो दिनों से भीषण आंधी-तूफान और आसमानी बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश और बिहार में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी.
यूपी में 22 लोगों की गयी जान
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को आसमान से आफत की बारिश हुई. आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान चली गयी. राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमे सबसे ज्यादा मौतें फतेहपुर और आजमगढ़ में हुई है.
फतेहपुर-आजमगढ़ में 3-3 लोगों की मौत हुई. फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2 , गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, जौनपुर, उन्नाव, और बाराबंकी में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है. हालाँकि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. इसके अलावा बिजली गिरने से 45 पशुओं की मौत और 15 मकानों को नुकसान पहुंचा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आंधी-तूफान एवं आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य 04 लाख की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है व प्राकृतिक आपदा में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पशुहानि पर प्रभावितों को अनुमन्य सहायता दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं.
बता दें, मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है.
बिहार में 50 से अधिक लोगों की मौत
इधर बिहार में भी मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यहाँ दो दिन हुए बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अलग अलग जिलों में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौत नालंदा जिले में हुई है. यहाँ 22 लोगों की मौत हुई. इसमें एक ही घटना में आधा दर्जन लोगों की मौत हुई. कई लोग घायल भी हैं. पटना में 4, भोजपुर में 4, सीवान में 4, गया में 4, गोपालगंज में 3, जमुई में 3, मुजफ्फरपुर में 2, सारण में 2, अरवल में 2, जहानाबाद में 2, बेगूसराय, दरभंगा. सहरसा, कटिहार, मुंगेर, मधेपुरा, नवादा, अररिया और भागलपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है.
तेजस्वी यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बिहार में आंधी, तूफान, बारिश, वज्रपात, वृक्ष व दीवार गिरने की विभिन्न घटनाओं में हुई 50 से अधिक दुखद मौतों से मर्माहत हूँ. सभी मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर आपदा से प्रभावित परिवारों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें. बिहार सरकार से माँग है कि वह सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करे. अचानक हुई तेज बारिश में किसानों की खेत खलिहानों में रखी गेहूँ की तैयार फसल भी बर्बाद हो गई। बिहार सरकार ऐसे सभी किसानों के नुकसान की भरपाई करते हुए उन्हें उचित मुआवजा दें.”