Wayanad Landslides News: केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से तबाही, 24 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा मलबे में दबे

Wayanad Landslides News: केरल के वायनाड जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. वायनाड के पास पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण हुआ है. भूस्खलन के चलते तबाही मची हुई है. 24 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. सभी के शव बरामद किये गए है. जबकि 100 से ज्यादा लोगों की मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.
भूस्खलन से तबाही
जानकारी के मुताबिक, वायनाड के मेप्पडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में मंगलवार की सुबह बारिश के चलते भूस्खलन हुआ. कई लोग इसमें डाब गए. कई घर इसकी चपेट में आ गए. स्कूल और आस-पास के घरों और दुकानों में भूस्खलन के चलते पानी और कीचड़ भर गया. हादसे के बाद दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है. साथ ही वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एएलएच रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. इसके अलावा कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी बचाव प्रयासों में सहायता के लिए वायनाड जाने का निर्देश दिया गया है.
24 लोगों की मौत हो गई
भूस्खलन में 24 लोगों की मौत हो गई है . वही करीब 70 से अधिक लोगों का WIMS मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, “हम लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हमें विभिन्न अस्पतालों में 24 शव मिले हैं. करीब 70 लोग घायल हैं. हमने घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया है. NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें वहां मौजूद हैं…”