इंतजार हुआ खत्म! हीरो की नई 2025 स्प्लेंडर प्लस रेंज और सुपर स्प्लेंडर XTEC हुई लॉन्च, जानें इनकी कीमत और सभी फीचर्स

2025 Hero Splendor Plus Range And Hero Super Splendor XTEC Launched In India: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल, स्प्लेंडर प्लस का नया 2025 मॉडल पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बार स्प्लेंडर प्लस को पांच अलग-अलग वैरिएंट में उतारा है। ये सभी नए उत्सर्जन नियमों यानी एमिशन रेगुलेशन (OBD2B) का पालन करते हैं। इसके साथ ही, हीरो ने 2025 सुपर स्प्लेंडर XTEC को भी नए अवतार में लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल अब ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। नया सुपर स्प्लेंडर XTEC भी आने वाले कड़े उत्सर्जन मानकों यानी एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करता है। आइए जानते हैं इन दोनों नई मोटरसाइकिलों की खूबियों और कीमतों के बारे में विस्तार से।
2025 Hero Splendor Plus Range: नए फीचर्स और दाम
सबसे पहले बात करते हैं 2025 स्प्लेंडर प्लस रेंज की। इसका बेस मॉडल, स्प्लेंडर प्लस XTEC ड्रम वैरिएंट, अब लगभग 79,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। यह कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा है, लगभग 2000 रुपये। वहीं, अगर टॉप मॉडल की बात करें तो स्प्लेंडर प्लस XTEC 2.0 सबसे महंगा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,500 रुपये है। इस टॉप वैरिएंट में आपको एलईडी लाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।
नई स्प्लेंडर प्लस में कंपनी ने 97cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 8 बीएचपी की पावर और 8 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ चार-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। नए OBD2B मानकों के लागू होने के बावजूद, मोटरसाइकिल के परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इसकी माइलेज में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हीरो मोटोकॉर्प का मानना है कि इन नए वैरिएंट्स के साथ वे और भी ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगे।
2025 Hero Super Splendor XTEC: क्या है नया और कितनी है कीमत?
अब रुख करते हैं हीरो मोटोकॉर्प की 2025 सुपर स्प्लेंडर XTEC की तरफ। इसके ड्रम ब्रेक वाले मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 88,128 रुपये है। जबकि, डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा, 92,028 रुपये रखी गई है। दोनों ही वैरिएंट अपने पुराने नॉन-OBD-2B मॉडल से लगभग 2,000 रुपये महंगे हैं। इस अपडेटेड मोटरसाइकिल में अब नए उत्सर्जन मानकों का पालन किया गया है। इसमें 124.7cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क देता है।
OBD-2B अपडेट के अलावा, हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। यह मोटरसाइकिल चार आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगी: मैट नेक्सस ब्लू, मैट ग्रे, ब्लैक और कैंडी ब्लेजिंग रेड। सुपर स्प्लेंडर XTEC में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।
इसके हार्डवेयर की बात करें तो इसमें आगे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए टॉप मॉडल में आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जबकि बेस वैरिएंट में दोनों तरफ ड्रम ब्रेक ही दिए गए हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने इन नए मॉडल्स के साथ अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों को और भी बेहतर बनाने की कोशिश की है, जो निश्चित रूप से ग्राहकों को पसंद आएंगी।