Vishnudeo Secretariat: 1 प्रमुख सचिव+4 सचिव=CM विष्णुदेव का सचिवालय हुआ बेहद मजबूत, मुकेश बंसल बने नए सिकरेट्री…
Vishnudeo Secretariat: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की एक ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इनमें तीन आईएएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है या लोड कम किया गया है। सरकार ने छुट्टी के दिन आदेश निकालकर मैसेज दिया है कि रविवार को भी सिस्टम एक्टिव है।
पिंगुआ की पीड़ा खतम
एनपीजी न्यूज के सबसे लोकप्रिय साप्ताहिक स्तंभ में आज पिंगुआ की पीड़ा शीर्षक से खबर थी कि वर्कलोड से दबे एसीएस मनोज पिंगुआ की प्रतीक्षा की घड़ा समाप्त नहीं हो पा रही है। इसके कुछ घंटे के भीतर ही सरकार ने मनोज पिंगुआ का वर्क लोड कम करते हुए सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे अमित कटारिया को हेल्थ सिकरेट्री बना दिया। पिंगुआ के पास अब गृह और जेल विभाग रहेगा।
आज के आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस मुकेश बंसल की सीएम सचिवालय में पोस्टिंग महत्वपूर्ण रही। उन्हें सीएम का सिकरेट्री बनाया गया है। वे इससे पहले भी सिकरेट्री टू सीएम रह चुके हैं।
मुकेश के आने के बाद विष्णुदेव सचिवालय में सचिवों की संख्या अब चार हो गई है। मुकेश बंसल, पी0 दयानंद, राहुल भगत और बसव राजू। इनके उपर प्रमुख सचिव सुबोध सिंह की पोस्टिंग भी दो दिन पहले हुई है। याने अब सीएम सचिवालय में एक प्रिंसिपल सिकरेट्री प्लस चार सिकरेट्री की टीम होगी।
सुबोध सिंह की तरह मुकेश की भी सीएम सचिवालय में दूसरी पारी होगी। मुकेश के पास वित्त, सामान्य प्रशासन और जीएसटी यथावत रहेगा। याने मुकेश अब सचिवों में काफी प्रभावशाली हो गए हैं। ओपी चौधरी के वित्त और वाणिज्यिक कर विभागों को संभालने के साथ ही वे अब मुख्यमंत्री सचिवालय का काम भी देखेंगे। ऐसा पोर्टफोलियो कम अफसरों के पास होता है।
टीम विष्णुदेव मजबूत
सुबोध सिंह को प्रमुख सचिव बनाने के बाद मुकेश बंसल को अपना सिकरेट्री बनाकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनेताओं के साथ ही नौकरशाहों को चौंका दिया है। इन दोनों की नियुक्ति से विष्णुदेव साय की टीम यकबयह बेहद मजबूत हो गई है। समझा जाता है कि विष्णुदेव सरकार अब नए साल में नई गति से काम करेगी।
कलेक्टर से सीएम सचिवालय
पंजाब के रहने वाले मुकेश बंसल भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के अफसर हैं। वे कवर्धा, रायगढ़ और राजनांदगांव के कलेक्टर रह चुके हैं। एनआरडीए के सीईओ भी रहे। मुकेश जब राजनांदगांव कलेक्टर थे, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह ने राजनांदगांव की एक पब्लिक मीटिंग में मुकेश को बड़ा सम्मान देते हुए कहा था कि आपके लोकप्रिय कलेक्टर को मैं अपने सचिवालय में लेकर जा रहा हूं, अब वहां इनसे बड़ा-बड़ा काम कराउंगा। इसके बाद रमन सिंह ने मुकेश को अपना ज्वाइंट सिकरेट्री बनाया था।
एमआईटी से एमबीए
सीएम सचिवालय में रहने के दौरान मुकेश बंसल का दुनिया के टॉप के मैनेजमेंट इंस्ट्यिट अमेरिका के एमआईटी में सलेक्शन हो गया था। सीएम सचिवालय जैसी महत्वपूर्ण पोस्टिंग छोड़कर मुकेश एमबीए करने अमेरिका चले गए थे। वहां से जब लौटे तो छत्तीसगढ़ में सरकार बदल गई थी। फिर उनका सेंट्रल डेपुटेशन मंजूर हो गया। वे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पीएस बनाए गए। बाद में ज्वाइंट सिकरेट्री प्रमोट हो जाने के बाद फायनेंस में पोस्टिंग मिल गई। सरकार बदलने के बाद वे इसी साल मई में छत्तीसगढ़ लौटे।