Vishnudeo Government: सरकार की पहली वर्षगांठ पर विष्‍णुदेव ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- विकास के लिए समर्पित रहा हमारी सरकार का पहला साल

Vishnudeo Government: सरकार की पहली वर्षगांठ पर विष्‍णुदेव ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, कहा- विकास के लिए समर्पित रहा हमारी सरकार का पहला साल

Vishnudeo Government: रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार का पहला साल सभी की सहभागिता के साथ विकास के लिए समर्पित रहा है। 12 महीने में विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं यह विवश का साल है। राज्‍य सरकार के एक वर्ष के काम काज पर रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए इस दौरान मुख्‍यमंत्री साय ने बताया कि 2028 तक प्रदेश के जीडीपी को 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्‍य है।

नए सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम विष्‍णुदेव साय ने कहा कि यह बताते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि पिछले 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया और हमें को बड़ा जनादेश देकर सरकार में बैठाया। तो हम लोगों ने भी अपने वादा के अनुसार काम किया है। गरीबों से किए गए आवास के वादों को पूरा किया है। युवाओं से किए वादों को भी पूरा किए हैं। हमने सुशासन स्थापित करने का वादा किया थ्‍ज्ञा। आज पूरा प्रदेश देख रहा है कि किस तरह से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कार्यवाही भी हो रही है। दोषियों को दंडित करने का सिलसिला भी जारी हो चुका है। मोदी की गारंटी में जो हम लोग का वादा था कि धान का कटोरा इस छत्तीसगढ़ में जो अन्नदाता किसान है उनको धान का कीमत देंगे पूरा किया है और 2 साल का बकाया बोनस जो कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में वादा करने के बाद भी 5 साल तक उन्होंने जिक्र नहीं किया। हमनें वो वादा भी पूरा किया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share