Vishnudeo Cabinet 2025: 19 को कैबिनेट की बैठक, पहली बार संडे को खुलेगा मंत्रालय, 20 जनवरी को आचार संहिता?

Vishnudeo Cabinet 2025: 19 को कैबिनेट की बैठक, पहली बार संडे को खुलेगा मंत्रालय, 20 जनवरी को आचार संहिता?

Vishnudeo Cabinet 2025: रायपुर। 19 जनवरी को विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मंत्रालय में 11.30 बजे बैठक का टाईम तय किया गया है। 19 रविवार अवकाश का दिन है। सो, यह पहला ऐसा मौका होगा, जब रविवार को भी मंत्रालय खुलेगा।

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय, सभी 10 मंत्रियों के विभाग समेत जिन विभागों के मसले कैबिनेट के एजेंडा में शामिल होंगे, उनके अधिकारी, कर्मचारी रविवार को मंत्रालय में मौजूद रहेंगे।

रविवार को बैठक बुलाने का आशय नगरीय और पंचायत चुनाव के आचार संहिता बताया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग 20 जनवरी को सुबह चुनाव का ऐलान कर देगा। इसको देखते कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।

बता दें, आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद सरकार न कोई नए काम का ऐलान कर पाएगी और न ही नया कोई फैसला ले पाएगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share