Veena George Accident: स्वास्थ्य मंत्री का हुआ एक्सीडेंट, घायल हालात में अस्पताल में भर्ती, वायनाड जाने के दौरान हुआ हादसा

Veena George Accident: मल्लपुरम: केरल से बड़ी खबर सामने आ रही है. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज(Health Minister Veena George) का बुधवार को मल्लपुरम जिले में एक्सीडेंट हो गया. भूस्खलन प्रभावित जिला वायनाड जाने के दौरान यह हादसा हुआ है. इस एक्सीडेंट में स्वास्थ्य मंत्री को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें मंजेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.