Vastu Tips for Home: दूसरों के घर से न लाएं ये चीजें, बर्बादी का बन सकती है कारण

Vastu Tips for Home: वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में घर की सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए कई नियम बताए गए हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण नियम यह भी है कि हमें किन चीजों का लेन-देन नहीं करना चाहिए.
कई बार हम जाने-अनजाने में ऐसी चीजें अपने घर ले आते हैं, जो हमारे लिए दुर्भाग्य और आर्थिक तंगी का कारण बन सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ वस्तुएं अपने साथ नेगेटिव एनर्जी लेकर आती हैं और इनका प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ता है. यदि हम इन बातों को नजरअंदाज कर दें, तो यह घर में अशांति, बीमारियों और आर्थिक तंगी का कारण बन सकती हैं.
वस्तुएं व्यक्ति की ऊर्जा को अब्जॉर्ब करती हैं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उपयोग की गई चीजें व्यक्ति की ऊर्जा को अब्जॉर्ब कर लेती हैं. जब ये चीजें एक मालिक से दूसरे मालिक के पास जाती हैं, तो उनकी एनर्जी भी ट्रांसफर हो जाती है. यदि वस्तु नेगेटिव एनर्जी से भरपूर हो, तो वह जिस व्यक्ति के पास जाती है, उस पर बुरा प्रभाव डालती है. इसलिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए कि हम किन चीजों को अपने घर ला रहे हैं और किन चीजों से बचना चाहिए.
किन चीजों को घर नहीं लाना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजों को दूसरों के घर से लाना अशुभ माना जाता है. इन वस्तुओं के कारण घर में नेगेटिव एनर्जी आने लगती है. और जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं कि कौन-सी चीजें हमें कभी भी किसी दूसरे के घर से नहीं लानी चाहिए
1. पुराना फर्नीचर घर में न लाएं
पुराने फर्नीचर को किसी के घर से लाना बहुत ही अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर वस्तु में ऊर्जा का प्रवाह होता है और पुराने फर्नीचर में नेगेटिव एनर्जी अधिक होती है. जब हम किसी के घर से पुराना फर्नीचर लाते हैं, तो इसके साथ ही उस घर की नेगेटिव एनर्जी भी हमारे घर में आ जाती है. इससे घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है, जिसके कारण दरिद्रता और कलह का माहौल बन सकता है.
फर्नीचर लाने से होने वाले नुकसान
• घर में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
• पारिवारिक सदस्यों के बीच मतभेद और झगड़े बढ़ सकते हैं.
• मानसिक तनाव और नकारात्मकता बढ़ सकती है.
• वास्तु दोष के कारण घर में अशांति हो सकती है.
2. किसी के जूते-चप्पल पहनना या घर लाना अशुभ
अक्सर जब हम किसी के घर जाते हैं, तो कभी-कभी दूसरों के जूते-चप्पल पहन लेते हैं या गलती से किसी और के जूते-चप्पल अपने घर ले आते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, पैर शरीर का वह हिस्सा होता है, जहां से नेगेटिव एनर्जी सबसे पहले बाहर निकलती है. जब आप किसी अन्य व्यक्ति के जूते-चप्पल पहनते हैं, तो उसके साथ उसकी नेगेटिव एनर्जी भी आपके शरीर में प्रवेश कर सकती है.
जूते-चप्पल घर लाने के नुकसान
• स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
• मानसिक तनाव और चिंता बढ़ सकती है.
• पारिवारिक कलह और विवाद उत्पन्न हो सकते हैं.
• आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
3. दूसरों के घर से छाता लाना
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी और के घर से छाता लाना भी अशुभ होता है. छाते का संबंध राहु और शनि ग्रह से माना जाता है. यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के घर से छाता लेकर आते हैं, तो यह आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति को बिगाड़ सकता है. यदि आपको किसी मजबूरी में किसी का छाता लेना भी पड़े, तो इसे अपने घर के अंदर न लाएं और उपयोग करने के बाद तुरंत लौटा दें.
छाता लाने के नुकसान
• ग्रहों की अशुभ स्थिति का प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है.
• करियर और बिजनेस में समस्याएं आ सकती हैं.
• स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
• पारिवारिक जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं.
4. किसी का टूटा हुआ सामान घर में न रखें
टूटी हुई वस्तुएं नेगेटिव एनर्जी का स्रोत होती हैं. यदि आप किसी के घर से कोई टूटा हुआ सामान लाते हैं, तो यह आपके घर में वास्तु दोष का कारण बन सकता है. टूटी हुई वस्तुएं अशुभ मानी जाती हैं और इनके घर में रहने से दरिद्रता का वास होता है.
टूटे हुए सामान से होने वाले नुकसान
• घर में आर्थिक संकट बना रहता है.
• घर के सदस्यों के बीच मनमुटाव बढ़ सकता है.
• स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
• घर में सुख-शांति की कमी हो सकती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार उपाय
यदि आपके घर में पहले से ही ऐसी कोई वस्तु मौजूद है, जो दूसरों के घर से लाई गई हो और नकारात्मक प्रभाव डाल रही हो, तो निम्नलिखित उपाय करने चाहिए:
1. गंगाजल का छिड़काव करें – घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए गंगाजल का छिड़काव करें।
2. तोरण और तुलसी का पौधा लगाएं – मुख्य द्वार पर तोरण लगाएं और घर में तुलसी का पौधा लगाकर उसकी नियमित देखभाल करें.
3. नकारात्मक वस्तुओं को हटा दें – यदि आपके घर में कोई टूटा हुआ सामान या पुराना फर्नीचर है, तो उसे तुरंत हटा दें.
4. रुद्राक्ष और काले धागे का प्रयोग करें – बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए रुद्राक्ष पहनें और काले धागे का उपयोग करें.
5. हनुमान चालीसा और मंत्रों का जाप करें – घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नियमित रूप से हनुमान चालीसा या अन्य मंत्रों का जाप करें.