Vastu Tips For Gifts: बहुत ही शुभ माने जाते हैं ये तोहफे, मिलने वाले की खुल जाती है किस्मत

Vastu Tips For Gifts: किसी को कोई भी गिफ्ट देते समय हम इस बात का ध्यान जरूर रखते हैं कि वह तोहफा सामने वाले को पसंद आए और उसके काम का हो. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे गिफ्ट माने गए हैं जो सामने वाले व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार कौन-सा उपहार देना बेहतर होता है.
गिफ्ट देने का महत्व
भारत में उपहार देने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. किसी भी शुभ अवसर पर उपहार देकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करना एक विशेष महत्व रखता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि सही उपहार दिया जाए तो शुभ फलदायी सिद्ध होता हैय
मिट्टी की मूर्ति से बनते हैं धन लाभ के योग
यदि आप किसी को कोई उपहार देना चाहते हैं, तो इसके लिए मिट्टी से बनी कोई मूर्ति देना बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि वास्तु के अनुसार, ये उपहार देना बहुत शुभ माना जाता है. मिट्टी की मूर्ति से उपहार प्राप्त करने वाले व्यक्ति के लिए धन लाभ के योग बनने लगते हैं. मिट्टी से बनी मूर्तियों में विशेष रूप से भगवान गणेश, लक्ष्मी, और बुद्ध की मूर्तियां शुभ मानी जाती हैं.
श्री यंत्र और चांदी से मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा
वास्तु शास्त्र में चांदी को एक शुभ धातु के रूप में देखा जाता है. ऐसे में आप किसी को उपहार के रूप में चांदी से बनी कोई वस्तु या फिर चांदी का सिक्का, जिस पर लक्ष्मी जी का चित्र बना हो, दे सकते हैं. ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मीब की कृपा होती है और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है. इसके साथ ही उपहार में श्री यंत्र देने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. श्री यंत्र को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.
हाथी का जोड़ा, समृद्धि का प्रतीक
वास्तु शास्त्र में हाथी को समृद्धि, साहस और बुद्धिमत्ता का प्रतीक माना जाता है. यदि आप किसी को उपहार में हाथी का जोड़ा देते हैं, तो यह उसके जीवन में स्थिरता और सफलता लाने का कार्य करता है. खासतौर पर चांदी, पीतल या लकड़ी से बना हाथी ज्यादा शुभ होता है. ध्यान रखें कि कांच का हाथी उपहार में न दें, क्योंकि यह दुर्भाग्य को आमंत्रित कर सकता है.
7 घोड़ों की तस्वीर, सफलता का प्रतीक
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सात घोड़ों की तस्वीर घर या कार्यालय में लगाने से प्रगति और सफलता के द्वार खुलते हैं, यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ होता है जो व्यवसाय से जुड़े होते हैं, इसे गिफ्ट के रूप में देना या प्राप्त करना बहुत शुभ माना जाता है, यह सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और नकारात्मकता को दूर करने में सहायक होता है.
क्रिस्टल बॉल और वॉटर फाउंटेन
क्रिस्टल बॉल को ऊर्जा का स्रोत माना जाता है और इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, वहीं, वॉटर फाउंटेन घर में धन और समृद्धि के प्रवाह को सुनिश्चित करता है, यह वास्तु दोष को दूर करने में भी सहायक होता है.
कछुआ, दीर्घायु और स्थिरता का प्रतीक
कछुआ वास्तु शास्त्र में दीर्घायु और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में रखने से सौभाग्य और धन की प्राप्ति होती है. खासतौर पर चांदी, पीतल या क्रिस्टल का कछुआ अत्यंत लाभकारी माना जाता है. इसे उपहार के रूप में देना शुभ होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार उपहार देने के लाभ
• सही उपहार देने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
• यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मकता को बढ़ावा देता है.
• उपहार लेने वाले के जीवन में खुशहाली और प्रगति लाने में सहायक होता है.