Varanasi Railway Station Fire: रेलवे स्टेशन के पार्किंग में लगी आग, 200 से ज्यादा वाहन जलकर खाक, यात्रियों में हड़कंप

Varanasi Railway Station Fire: रेलवे स्टेशन के पार्किंग में लगी आग, 200 से ज्यादा वाहन जलकर खाक, यात्रियों में हड़कंप

Varanasi Railway Station Fire: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन(Cantt Railway Station)  पर बड़ी आगजनी की घटना हुई है. देर रत कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में अचानक से आग लग गई. आग की चपेट में आने से करीब 200 मोटर साइकिल जलकर खाक हो गई है. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर स्थित जीआरपी के पीछे बने रेलवे के मोटरसाइकिल स्टैंड की है. शुक्रवार की रात नौ बजे कैंट स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग एरिया में शार्ट सर्किट की वजह अचानक एक मोटर साईकिल में आग लग गयी. जिसे आसपास के लोगों ने बुझा दिया.

हालांकि रात एक बजे अचानक प्लेटफॉर्म संख्या एक के पास दोबारा शार्ट सर्किट हुई. शार्ट सर्किट की चिंगारी पेट्रोल भरी मोटरसाइकिल तक पहुंच गई जिसके वजह से आग भड़क गई. देखते – देखते वहां मौजूद सभी मोटर साईकिल में आग लग गई. करीब 500 दोपहिया वाहन जलने लगे. आगजनी से स्टेशन में धुएं भर गए और स्टेशन परिसर में भगदड़ मच गया. रेलवे के कर्मचारियों और आसपास मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया.

रेलवे के कर्मचारियों ने आगजनी की दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक  पार्किंग में खड़ी करीब 200 से ज्यादा मोटरसाइकिल जल कर राख हो गई. बताया जा रहा है करीब 2.70 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है. 

घटना को लेकर जीआरपी के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि,शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. लगभग 200 मोटरसाइकिल जल गई है. आगे की जांच की जाएगी. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share