उत्तराखंड महिला मंच द्वारा आज मातृशक्ति स्थल पर “women march” 2019 के सन्दर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया गया

उत्तराखंड महिला मंच द्वारा आज मातृशक्ति स्थल पर “women march” 2019 के सन्दर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया गया

देहरादून–उत्तराखंड महिला मंच द्वारा आज मातृशक्ति स्थल पर “women march” 2019 के सन्दर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से मंच के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

पूरे देश में आज महिलाएं महिला उत्पीड़/ महिलाओं की समान भागीदारी व समान सवैधानिक अधिकारों पर एकजुटता को लेकर संघर्ष करते हुए 4 अप्रैल को महिला मार्च दिवस के रुप में मनाने जा रही है ।

उसी को अपना समर्थन देते हुए मंच ने आज मातृशक्ति स्थल पर गोष्ठी रखकर महिला हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद की ।महिला मंच की जिला संयोजक निर्मला बिष्ट ने कहा कि महिलाओं के लिए इस से बडा क्या दुर्भाग्य होगा कि महिलाओं के अस्मिता व अपमान के दोषी मुजजफर कांड के अपराधी आज भी दंडित नहीं हुवे हैं l

गोष्ठी का संचालन शकुंतला गुसाईं व अध्यक्षता कमला पंत ने की ।गोष्ठी में प्रभा नेगी, अनीता भंडारी, पद्मारावत, भारती नेगी , सुमन डंगवाल, रेखा डंगवाल, सोनिया बिष्ट, बिना सकलानी, हेमलता नेगी आदि ने विचार रखे ।

बैठक में तय किया गया कि 4 अप्रैल को महिला मंच गांधी पार्क में धरना देगा, ‘वोमेंस मार्च ‘के समर्थन में।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share