US Plane Crash: अमेरिका में हेलीकॉप्टर से टकराया यात्रियों से भरा विमान, हुआ क्रैश, 60 लोगों के मरने की आशंका

US Plane Crash: अमेरिका में बुधवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां के रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय अमेरिकन एयरलाइंस का विमान 5342 एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसे कैनेडी परफॉर्मिंग ऑर्ट सेंटर के वेबकैम ने काफी दूर से कैद किया है। इसमें धमाका होता नजर आ रहा है। दुर्घटना के बाद विमान और हेलीकॉप्टर दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। हादसे में 19 की मौत हुई है।
कैसे हुआ हादसा?
PSA एयरलाइंस द्वारा संचालित अमेरिका एयरलाइंस का विमान 5342 कंसास के विचिटा से वाशिंगटन डीसी हवाई अड्डे तक जाता है। जैसे ही विमान हवाई अड्डे पर उतरने की तैयारी कर रहा था, तभी विमान पोटोमैक नदी के ऊपर ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि विमान अपने हवाई पट्टी दृष्टिकोण से अलग हो गया था, जिससे उसकी हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई। हादसे के समय विमान में 60 यात्री सवार थे।
जिस विमान की हेलीकॉप्टर से टक्कर हुई है, वह बॉम्बार्डियर CRJ700 था, जिसमें 68 से 73 यात्री सवार हो सकते थे। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर सेना का था। इसमें 3 लोग थे। अभी तक नदी से 19 लोगों के शव निकाले गए हैं। अन्य लोगों की तलाश जारी है। नदी में हेलीकॉप्टर और विमान को खोजा जा रहा है। सेना के साथ पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
विमान दुर्घटना पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को घटना की जानकारी दे दी गई है, लोगों की जान बचाने के प्रयास जारी है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक्स पर लिखा, ‘कृपया आज शाम रीगन हवाई अड्डे के पास हुई मध्य-हवाई टक्कर में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें। हम स्थिति पर नज़र रख रहे हैं, लेकिन अभी के लिए हमें सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करनी चाहिए।’