US Plane Crash: 60 यात्रियों से भरी विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकराई, अब तक 19 लोगों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

US Plane Crash: 60 यात्रियों से भरी विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकराई, अब तक 19 लोगों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

US Plane Crash: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में दर्दनाक हादसा हो गया. एक यात्री प्लेन और ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर के बीच टक्कर हो गयी है. टक्कर होने के बाद प्लेन और हेलीकॉप्टर नदी में जा गिरे. यात्री प्लेन में लगभग 64 लोग सवार थे, जिसमें से 4 क्रू मेंबर थे. अब तक 19 लोगों की शव नदी से निकाले जा चुके हैं.   

जानकारी के मुताबिक़, हादसा वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बुधवार शाम को हुआ है. अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) का विमान विचिटा, कैनसस (Wichita, Kansas) से उड़ान भरकर वॉशिंगटन डीसी की ओर आ रहा था. इस विमान में 64 लोग सवार थे. जिसमें से 4 क्रू मेंबर थे. ये हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड होने जा रहा था. रनवे पर लैंडिंग के दौरान अमेरिकन एयरलाइंस का विमान हवा में सैन्य हेलीकॉप्टर वीएच-60 ब्लैक हॉक से टकरा गया. ब्लैक हॉक में तीन लोग सवार थे.

टक्कर के बाद विमान में आग लग गई और वह तेजी से नदी में गिर गया. घटना के बाद तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. एमपीडी अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य में सहयोग कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक 4 लोगों को बचाया जा चूका है. वहीँ, अब तक करीब 19 लोगों की शव नदी से निकाले जा चुके हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा सभी फ्लाइट कैंसल कर दी गयी है. लोगों की सहायता के लिए अमेरिकन एयरलाइंस का टोल फ्री नंबर 800-679-8215 जारी किया गया है. 

इस हादसे को आतंकवादी साजिश बताया जा रहा है. घटना को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हवाई जहाज़ हवाई अड्डे के लिए एकदम सही और नियमित मार्ग पर था. हेलीकॉप्टर लंबे समय तक हवाई जहाज़ की ओर सीधे जा रहा था. रात साफ थी, विमान की लाइटें जल रही थीं, हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया, या मुड़ क्यों नहीं गया. कंट्रोल टावर ने हेलीकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है, बजाय इसके कि वह पूछे कि क्या उन्होंने विमान देखा है. यह एक बुरी स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था. अच्छा नहीं!!!

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share