US Election Result 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत तय, कमला हैरिस पीछे, 41 राज्यों के नतीजे आ चुके, जानिए कब आएंगे सभी नतीजे?

US Election Result 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत तय, कमला हैरिस पीछे, 41 राज्यों के नतीजे आ चुके, जानिए कब आएंगे सभी नतीजे?

US Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस पर बड़ी बढ़त बना ली है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ट्रंप के पास 247 और हैरिस के पास 214 इलेक्टोरल वोट्स हैं, जबकि जीत के लिए 270 की जरूरत है। अब तक 41 राज्यों के नतीजे आए हैं, जिसमें 26 पर ट्रंप और 15 पर हैरिस ने जीत दर्ज की है।

ट्रंप ने इन राज्यों में बनाई बढ़त

ट्रंप इंडियाना, वेस्ट वर्जीनिया, ओकलाहोमा, साउथ कैरोलिना, मिसूरी, टेनेसी, अलाबामा, फ्लोरिडा जैसे राज्यों में जीत चुके हैं। वहीं, स्विंग स्टेट्स में जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना पर भी ट्रंप ने बढ़त बना ली है। अनुमान है कि ट्रंप 306 और हैरिस 232 इलेक्टोरल वोट्स तक पहुंच सकते हैं।

स्विंग स्टेट्स तय करेंगे जीत का रास्ता

स्विंग स्टेट्स जैसे विस्कॉन्सिन, पेन्सिल्वेनिया, मिशिगन, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इन राज्यों के 93 इलेक्टोरल वोट्स किसी भी उम्मीदवार को व्हाइट हाउस तक पहुंचाने में सहायक हो सकते हैं। फिलहाल, ट्रंप इनमें से 2 राज्यों में जीत चुके हैं और बाकी में आगे चल रहे हैं।

एग्जिट पोल के अनुसार, 73% मतदाता मानते हैं कि अमेरिका में लोकतंत्र खतरे में है। रिपब्लिकन मतदाताओं के लिए अर्थव्यवस्था और अप्रवासन महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जबकि डेमोक्रेट्स के लिए गर्भपात का अधिकार और लोकतंत्र सबसे अहम हैं। 10 में से 7 मतदाताओं को नतीजों के बाद हिंसा की आशंका भी है।

संसद में भी रिपब्लिकन पार्टी की बढ़त

राष्ट्रपति चुनावों के साथ ही संसद के दोनों सदनों के लिए भी मतदान हुआ है। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में 61 सीटों पर रिपब्लिकन और 36 सीटों पर डेमोक्रेट्स की जीत हुई है। सीनेट में रिपब्लिकन 43 और डेमोक्रेट्स 34 सीटों पर आगे हैं।

कब आएंगे सभी नतीजे?

भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक अधिकतर नतीजे सामने आ सकते हैं, लेकिन अंतिम परिणाम में कुछ दिनों का समय भी लग सकता है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share