Urfi Javed News: क्योंकि मुस्लिम हूं… उर्फी जावेद को पड़ा मंहेगा, जानिए क्या हुआ है ऐसा की सिक्योरिटी की पड़ी जरूरत…

Urfi Javed News: क्योंकि मुस्लिम हूं… उर्फी जावेद को पड़ा मंहेगा, जानिए क्या हुआ है ऐसा की सिक्योरिटी की पड़ी जरूरत…

Urfi Javed News: मुंबई। उर्फी जावेद का वेब शो फॉलो कर लो यार रिलीज हो चुका है। इसमें उन्होंने काफी इंट्रेस्टिंग राज खोल हैं। उर्फी का फैशन सेंस काफी बोल्ड है, जो कई लोगों के गले नहीं उतरता। जब उर्फी के आउटफिट्स में एक्सपेरिमेंट वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर आने शुरू हुए तो उन्हें बहुत ट्रोल किया गया। अपने वेब शो में उर्फी ने बताया कि उन्हें रेप की धमकियां मिलती थीं। उन्हें 24 घंटे सिक्योरिटी रखने की सलाह दी गई थी।

दरअसल, उर्फी जावेद अब सिलेब्रिटी बन चुकी हैं। उनका वेब शो फॉलो कर लो यार भी आ चुका है। शो में उन्हें सलाह दी जाती है कि वह पॉप्युलर हो चुकी हैं इसलिए 24/7 सिक्योरिटी रखनी चाहिए। वह अपने बॉडीगार्ड को बताती हैं कि उन्हें रेप की धमकियां और नफरत भरे मैसेज आते हैं क्योंकि वह मुस्लिम हैं और बोल्ड कपड़े पहनती हैं। 

बता दें कि, फुल टाइम सिक्योरिटी रखने का प्रेशर तब बढ़ा जा उनकी टीम को लगा कि मामला सीरियस होता जा रहा है और इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए। उर्फी अपने बॉडीगार्ड से बोलती हैं, ‘मुझे कॉल्स आए हैं, ईमेल्स आए हैं, रेप कर लूंगा, जान से मार दूंगा। जब मुझे धमकी का पहला फोन आया तो सच में मुझे स्टार जैसा फील हआ। मुझे लगा धमकियां तो सिलेब्रिटी को आती हैं। सच में? क्या मैं अब सिलेब्रिटी बन गई हूं। लेकिन 10 मिनट बाद ही मुझे लगा, ओ शिट, क्या ये मुझे मार देंगे?’ उर्फी के शो में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई चीजें सामने आएंगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share