UPSC Exam New Rule: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या है नया अपडेट

UPSC Exam New Rule: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या है नया अपडेट

UPSC Exam New Rule: सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किये हैं. साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गयी है. 

क्या है बदलाव 

दरअसल, अभ्यर्थियों को सिविल सेवा परीक्षा के लिए फॉर्म भरने में बार – बार तकनीकी समस्या हो रही थी. लगातार तकनीकी गड़बड़ी को लेकर संघ लोक सेवा आयोग से शिकायत की जा रही थी. तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद UPSC ने आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब स्टूडेंट्स को आवेदन प्रक्रिया में कुछ एंट्रीज को सही करने की सुविधा दी जाएगी. 

जानकारी के मुताबिक़, UPSC ने बड़ा बदलाव करते हुए अब ऑनलाइन आवेदन में कुछ एंट्री को एडिट करने की सुविधा प्रदान की है. अभ्यर्थि अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकता है. इसके लिए उम्मीदवार को अपनी नई मोबाइल नंबर या ईमेल के लिए OTP के जरिए वेरिफाई करना होगा. इसके अलाबा यदि ये न हो तो जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे 10वीं का प्रमाणपत्र, आधार/पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो आदि स्कैन करके निर्धारित फॉर्मेट में otrupsc@gov.in  पर ईमेल भेजना होगा. इस प्रक्रिया के बाद बदलाव किया जाएगा. 

वहीँ, यूपीएससी की ओर से कहा गया कि यह संशोधन सिर्फ एक बार किया जा सकता है. लेकिन वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में नाम, जन्मतिथि (DOB), पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को बदलने की अनुमति नहीं रहेगी. 

हेल्पलाइन नम्बर जारी

उम्मीदवारों को आवेदन भरते समय हो रही तकनीकी दिक्कतों के चलते UPSC ने कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. कैंडिडेट्स किसी भी तरह की समस्या पर UPSC के सुविधा काउंटर या हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर सकता है. 

011-23385271

011-23381125

011-23098543UPSC

आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी

संघ लोक सेवा आयोग ने कैंडिडेट्स यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है. अब कैंडिडेट्स 18 फरवरी 2025 तक अपने फॉर्म भर सकते हैं.  

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share