UP Police News: SP, दरोगा समेत 18 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज, सिपाही की शिकायत पर कार्रवाई, जाने पूरा मामला

UP Police News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ नंदगंज थाना में एक सिपाही की शिकायत पर आईपीएस समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सभी पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक़, चंदौली में तैनात सिपाही अनिल कुमार सिंह की शिकायत पर चंदौली के तत्कालीन आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वितीय, तत्कालीन सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह, तत्कालीन स्वाट टीम प्रभारी अजीत कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी रहे सत्येंद्र कुमार यादव, आरक्षी आनंद कुमार गौड़, राणा प्रताप सिंह, अमित सिंह, मुख्य आरक्षी भुल्लन यादव, आरक्षी देवेंद्र कुमार सरोज, प्रेम प्रकाश यादव, सत्येंद्र विक्रम सिंह, अंकित सिंह, गौरव राय, रोहित कुमार, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, आनंद सिंह, आरक्षी अजीत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.