Up Kannauj Jail Dance Viral Video: जेल से रिहाई पर कैदी ने बिंदास डांस कर मनाया जश्न, जेल स्टाफ ने बजाई तालियां, बोले – रेमो डिसूजा भी फैल

Up Kannauj Jail Dance Viral Video:उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जेल से रिहाई के बाद कैदी के डांस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कैदी ने जेल से आजादी का जश्न कुछ ऐसे मनाया मानो जैसे जेल गया ही इस सपने को करने के लिए था. कैदी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहा है.
कैदी के डांस का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक कैदी करिब 9 महीने जेल में रहने के बाद रिहा हुआ. कैदी रिहाई के बाद गेट पर ही डांस शुरू कर देता है. जिसे देख आस पास के लोग, उसके वकील और मौजूद पुलिस कैदी को देख हैरान हो जाते है. इस बीच किसी ने कैदी के डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जो जमकर वायरल हो रहा है.
1 साल बाद हुई रिहाई
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम शिवा है जो छिबरामऊ का रहने वाला है. शिवा करीब 9 महीने पहले मारपीट करने के मामले जेल गया था. जिसे 1 साल की सजा और 1 हजार का जुर्माना सुनाया गया. लीगल सर्विस अथॉरिटी के एक खास प्रोग्राम के तहत शिवा को के जेल से रिहा किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्वयंसेवी संस्था की कुछ कोशिशों के सहयोग से उसका अर्थदंड जमा कराया, जिसके बाद उसे रिहाई मिली है. जिसके बाद शिवा ने जेल से निकलने की खुशी में सोनू निगम के ‘एक मुट्ठी आस्मां’ गाने पर अपने अंदाज में डांस किया. जो अब पुरे इंटरनेट पर छा गया है.
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
इस जश्न का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जिसपर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे है. लोग वीजियो पर अलग अलग तरह के कमेंट कर रहे है

कुछ लोग कमेंट कर कैदी के डांस की प्रशंसा कर रहे है तो वही कुछ प्रशासन पर उंगली उठा रहे है. एक यूज़र ने लिखा, “रेमो डिसूजा भी फैल है इसके आगे, वहीँ दूसरे ने कहा, “अजादी वाली खुशी,”