UP Government Toll Tax Free: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए टोल टैक्स छूट की खबरों पर NHAI का स्पष्टीकरण: कोई प्रस्ताव नहीं…

UP Government Toll Tax Free: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए टोल टैक्स छूट की खबरों पर NHAI का स्पष्टीकरण: कोई प्रस्ताव नहीं…

UP Government Toll Tax Free: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर हाल ही में खबरें आई थीं कि राज्य सरकार ने कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज जाने वाले 7 टोल प्लाजा को 45 दिनों के लिए फ्री करने का ऐलान किया है। इन खबरों के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपना बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि फिलहाल इस तरह के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं चल रहा है।

NHAI ने बताया गलत खबर

NHAI ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी दी कि मीडिया में आ रही खबरें कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले वाहनों को टोल टैक्स में छूट दी जाएगी, बिलकुल गलत हैं। NHAI ने साफ किया कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है और इस पर कोई काम भी नहीं चल रहा है।

क्या थीं खबरें?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले 7 टोल प्लाजा पर टोल शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत इन टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को 45 दिनों तक कोई शुल्क नहीं देना होगा। इन 7 टोल प्लाजा में प्रमुख टोल प्लाजा जैसे हंडिया, अंधियारी, उमापुर, गन्ने, मुंगेरी, मऊआइमा और कोखराज शामिल थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share