UP Crime News: ब्लैकमेल और मर्डर: 17 साल के स्टूडेंट का दुश्मन बना 16 वर्षी का छात्र, पुलिस की सख्ती जांच ने खोला दिमाग हिला देने वाला राज…

UP Crime News:  ब्लैकमेल और मर्डर: 17 साल के स्टूडेंट का दुश्मन बना 16 वर्षी का छात्र, पुलिस की सख्ती जांच ने खोला दिमाग हिला देने वाला राज…

UP Crime News: मेरठ। दिल, दोस्ती और मर्डर… जैसी किस्सा अपने तो बहुत सुनी होगी, जिसमे कभी गर्लफ्रेंड की हत्या हो जाती है, या फिर बॉयफ्रेंड की… कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के मेरठ में 11वीं में पढ़ने वाला 17 साल के स्टूडेंट के साथ हुआ है. 16 साल के छात्र ने अपने दोस्त की सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी. जब इस मामले की असली वजह सामने आई तो हर किसी का दिमाग हिल गया. नीचें पढ़िए पूरी खबर… 

जानकारी के मुताबिक, यहां घटना शनिवार मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी में रहने वाले किराना व्यापारी सुनील कुमार का बेटा अभिनव 11वीं कक्षा का छात्र था. अभिनव आईआईटी के लिए मंगल पांडे नगर स्थित एक फिजिक्स कोचिंग ले रहा था. शनिवार को अभिनव कोचिंग के लिए घर से गया लेकिन शाम तक भी वापस नहीं आया. देर शाम परिजनों ने उसे कॉल कि तो मोबाईल बंद मिला, परिजनों ने कोचिंग सेंटर जाकर पता चला कि कोचिंग तो छुट्टी है. वहीं जब परिजनों ने पुलिस में इसकी सुचना दी तो उसकी लोकेशन शाम 3:45 बजे शॉप्रिक्स मॉल के पास मिली. पुलिस जांच में सामने आया कि सुबह 11 बजे अभिनव के साथ वर्णिका सिटी का आर्यन घूम रहा. आर्यन भी अभिनव के साथ 11वीं में पढ़ाई करता है. पुलिस ने आर्यन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह रात तक पुलिस को गलत जानकारी देता रहा. पुलिस की सख्ती करने पर आखिरकार उसने हत्या की बात मान ली. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी के पास से अभिनव का शव बरामद कर लिया.

बता दें कि, वही पुलिस ने आर्यन से आगे सख्ती से पूछताछ कि तो उसने बताया कि अभिनव उसकी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था. आयरन ने बताया कि “मेरे फोन से अभिनव ने मेरी गर्लफ्रेंड के कुछ न्यूड फोटो ले लिए थे और इसके बाद से वह मेरी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रहा था” आगे और बताया कि बार-बार समझाने पर भी नहीं समझा तो मैंने उसकी सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी.  

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share