Unique Wedding: रसिया की सोनिया बनी राहुल की दुल्हन, पूरे हिंदू रीति रिवाजों में हुई शादी

Unique Wedding: रसिया की सोनिया बनी राहुल की दुल्हन, पूरे हिंदू रीति रिवाजों में हुई शादी

Unique Wedding : देश भर में शादियों का सीजन शुरु हो गया है. इस बिच देवघर के राहुल कुमार राकेश ने रूस की रहने वाली सानिया से शादी कर ली है. दोनों के शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायकर हो रहे है.

देवघर के राहुल कुमार राकेश भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेट्री का काम करते है. इस दौरान मॉस्को में एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात सानिया से हुई. दोनों को प्रेम हुआ और अब दोनों का रिश्ता शादी के बंधन में बंध गया. दोनों ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पुरे रीति रिवाजो के साथ धूमधाम से शादी कर ली. जिसके बाद नवदंपति ने बाबा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में माथा भी टेका.

राहुल ने बताया कि वो देवघर प्रखंड के सिंहजोड़ी गांव का रहने वाला है. और सेनिया रूस के मास्को की रहने वाली है. दोनों करिब 1 साल पहले मिले और दोनों के प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. राहुल और सेनिया ने पहले कोर्ट मैरिज की और फिर घर वालों के मौजुदगी में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी किया. जिसके बाद राहुल ने सोनिया के बारे में बताया कि उसे अभी भारतीय संस्कृति और धर्म के बारे में जानने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन धिरे धिरे वह सब जान जाएगी.

सोनिया मे बताया उसे बचपन से ही भारत और भारत के लोग से जुड़ाव है. उसे हिंदी बोलेने में परेशानी है लेकिन जल्द ही वह बोलेन भी लगेंगी. उसने बताया कि आज भारतीय कपड़ों में पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उसे यहां अपनाया जा रहा है जो उसके लिए बहुत खुशी की बात है. रूस की सेनिया शादी में लाल जोड़ा और चुनरी भी ओढ़े साथ ही मांग में सिंदूर लगाए बेहद खुबसुरत लग रही थी.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share