Udit Narayan Kiss Video: बुढ़ापे में चढ़ा जवानी! सिंगर उदित नारायण का एक और किसिंग VIDEO वायरल, हरकत देख लोग बोले- भाईसाहब, ये तो…

Udit Narayan Kiss Video: मुंबई। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज सिंगर उदित नारायण अपनी गानों से ज्यादा अपने किसिंग वीडियो को लेकर खूब सुर्ख़ियों में छाए हुए है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें अपने एक लाइव शो के दौरान फिमेल फैन को लीप किस करते दिखे रहे थे. वही वीडियो के वायरल होते ही इस पर खूब आलोचना हुई थी. अब इस बीच उदित नारायण का एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि, ये वीडियो ऐसी शर्मनाक है कि देखते ही शर्म से आप भी नजर हटा लेंगे.
दरअसल, सिंगर का जो नया वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो में कई सारी महिला फैंस एक्टर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही हैं. स्टेज से उदित भी उन्हें सेल्फी दे रहे हैं. महिलाओं के साथ पोज देते वो नजर आ रहे हैं. इस दौरान उदित नारायण ने एक महिला फैन को पहले गाल पर किस किया और उसने कोई रिएक्शन नहीं दिया तो फिर वे दोबारा उसके होठों पर किस कर दिया. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें सिंगर को महिला फैंस के साथ ऐसी हरकत करते हुए पकड़ा गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद उदित नारायण को काफी ट्रोल किया जा रहा है. कई नेटिजंस ने सिंगर पर निशाना साधते हुए लिखा है. ‘लो अब नया सीरियल किसर मार्केट में आ गया है. उदित नारायण की एक वीडियो वायरल हो चुकी है.वही दुसरे ने लिखा- भाईसाहब, ये तो इमरान हाशमी को भी टक्कर देने लगे!..यहां देखिए वीडियो…
बता दें कि, वीडियो वायरल होने के बाद उदित नारायण ने एक न्यूज़ मीडियासे बात करते हुए सफाई दी. उन्होंने कहा था, ‘फैंस अपने तरीके से प्यार का इजहार करते हैं. कोई हाथ बढ़ाता है. कोई गले लगता है. कोई किस करता है. ये आम बात है. पता नहीं लोग इसे इतना तूल क्यों दे रहे हैं. उदित नारायण एक मशहूर सिंगर हैं, जिन्होंने तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम और असमिया सहित कई भाषाओं में गानों को अपनी आवाज दी है. उन्हें चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं और उन्हें 2009 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
अब लो, एक नया ‘सीरियल KISSER’ मार्केट में आ चुका है! 😂😂
उदित नारायण की एक वीडियो पहले ही वायरल थी, अब दूसरी भी आ चुकी है।
महिलाएं तो बस सेल्फी लेने आई थीं, मगर उदित जी के निशाने पर सिर्फ ओंठ थे! 😳😂
ये कोई साधारण KISS नहीं, बल्कि ओंठो वाली स्पेशल KISS चाहिए इन्हें! 😆🔥… pic.twitter.com/FH3D2HXDE2
— Dr. Jyotsana (jyoti) (@DrJyotsana51400) February 7, 2025