Tripura Violence News: त्रिपुरा के गंडाचेरा में आदिवासी युवक की मौत पर बवाल, उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग, धारा 144 लागू

Tripura Violence News: त्रिपुरा के गंडाचेरा में आदिवासी युवक की मौत पर बवाल, उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग, धारा 144 लागू

Tripura Violence News: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से 112 किलोमीटर दूर धलाई जिले में दो समूहों के बीच झड़प हो गई है। इस दौरान दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही, इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।

कैसे भड़की हिंसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच दिन पहले रियांग समुदाय का युवक परमेश्वर रियांग अपने दोस्तों के साथ रथ यात्रा के मौके पर आयोजित एक मेले में शामिल होने गंडतविसा बाजार गया था। यहाँ युवकों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें परमेश्वर रियांग गंभीर रूप से घायल हो गया। 12 जुलाई की शाम इलाज के दौरान परमेश्वर की मौत हो गई। जब शव को अगरतला से गंडतविसा लाया जा रहा था, तो हिंसा भड़क उठी।

त्रिपुरा पुलिस की अपील

त्रिपुरा पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, “एक अप्रिय घटना घटी है, जिसके परिणामस्वरूप एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना का इस्तेमाल कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नफरत फैलाने और आगजनी तथा लूटपाट जैसे अपराध करने के लिए किया जा रहा है। त्रिपुरा के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि सभी वरिष्ठ अधिकारी पर्याप्त सुरक्षा बलों के साथ इलाके में डेरा डाले हुए हैं और गश्त कर रहे हैं।”

स्थिति अब नियंत्रण में – अधिकारी

धलाई के जिला मजिस्ट्रेट साजू वहीद ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “पांच दिन पहले दो स्थानीय लड़कों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी, जिसमें एक लड़का घायल हो गया था। घायल लड़के की 12 जुलाई को अगरतला के एक अस्पताल में मौत हो गई और उसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। हमने कल से 2-3 दिनों के लिए गंडतविसा उप-मंडल में धारा 144 लागू की है। स्थिति अब नियंत्रण में है।”

टिपरा मोथा पार्टी की न्याय की मांग

टिपरा मोथा पार्टी के नेता प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने युवक की हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “मैं गंडतविसा में परमेश्वर रियांग की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। मैंने निजी तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है और मांग की है कि दोषियों पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए। मैं शांति की अपील करता हूं और सभी से संयंम बरतने का आग्रह करता हूं। मैं युवक के परिवार से मिलने जाऊंगा।”

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share