Trending News: राजीव बजाज ने ओला को दी जोरदार चुनौती, क्या भाविश अग्रवाल देंगे जवाब?

Trending News: राजीव बजाज ने ओला को दी जोरदार चुनौती, क्या भाविश अग्रवाल देंगे जवाब?

Trending News: बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे फिर से उद्योगपतियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बयान के बाद अब सभी की निगाहें ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल पर हैं कि वह क्या प्रतिक्रिया देते हैं, क्योंकि इससे पहले भी इन दोनों के बीच शब्दों की तीखी जंग हो चुकी है।

कड़ी प्रतिस्पर्धा की तस्वीर

हाल ही में एक कार्यक्रम में राजीव बजाज ने अपनी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर “चेतक” की सफलता के बारे में बात की और ओला इलेक्ट्रिक को निशाने पर लिया। दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रही हैं। बजाज ने कहा कि चेतक अब देश का तीसरा नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है और इसने ओला के स्कूटर को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में ओला को चुनौती देते हुए कहा, “ओला तो ओला है, चेतक तो शोला है।”

पहले भी जुबानी तकरार हो चुकी है

यह पहली बार नहीं है जब बजाज और अग्रवाल के बीच जुबानी जंग हुई हो। ओला इलेक्ट्रिक के पहले स्कूटर लॉन्च के समय भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। तब राजीव बजाज ने कहा था कि “चैंपियंस का नाश्ता ओट्स है,” जिसका मतलब था कि ओला, एथर, टॉर्क और स्मार्टE जैसी कंपनियां भविष्य में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट पर कब्जा करेंगी। इसके बाद भाविश अग्रवाल ने मजाक करते हुए कहा था, “अगर आपके पास ओट्स हैं तो मेरे ड्रिंक में भी ICE है,” जिस पर बजाज ने चुटकी ली थी, “हो सकता है कि बहुत ज्यादा ICE लेने से आपका गला खराब हो जाए।”

भाविश ने जताई थी लाइव बहस की इच्छा

इस साल एक इंटरव्यू में भाविश अग्रवाल ने राजीव बजाज के साथ लाइव बहस करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था, “मैं बजाज के साथ लाइव प्लेटफॉर्म पर बहस करने के लिए तैयार हूं और मुझे लगता है कि भारत में अधिक सार्वजनिक चर्चा होनी चाहिए, ताकि लोग तकनीक के उपयोग के बजाय उसे बनाने में भी रुचि लें।”

किसके पास कितना शेयर?

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ओला फिलहाल लीड कर रही है, उसके पास 24.5% का मार्केट शेयर है, जबकि TVS के पास 23.55% और बजाज ऑटो के पास 22.59% का शेयर है। हालांकि, ओला की मासिक बिक्री में कुछ गिरावट भी आई है, जिसे लेकर बाजार में चर्चा हो रही है।

राजीव बजाज के बयान अक्सर होते हैं सुर्खियों में

राजीव बजाज अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। पहले उन्होंने “टाइगर अभी जिंदा है” जैसे बयान देकर बहस शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने एक बार कहा था कि रॉयल एनफील्ड से प्रतिस्पर्धा करने के लिए “हमारे पास बैंक लूटने के अलावा कोई विकल्प नहीं है,” जो कि प्रसिद्ध अमेरिकी डाकू विलियम सटन के बयान से प्रेरित था। बाजार में चल रही इस जुबानी जंग और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अब यह देखना होगा कि भाविश अग्रवाल इस बार क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share