Transfer News: महामारी नियंत्रक की पदस्थापना: डॉ. पामभोई को सरकार ने सौंपी जिम्मेदारी

Transfer News: रायपुर। डॉ एसके पामभोई को प्रदेश का महामारी, नियंत्रक बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आदेश के अनुसार डॉ. एस. के. पामभोई, संयुक्त संचालक, संचालनालय, स्वास्थ्य सेवायें को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक संचालक, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान एवं संचालक, महामारी, नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार गया है।
