Transfer News 2025: राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला, जानें किसको कहां मिली तैनाती

Transfer News 2025: पंजाब में एक बार फिर अफसरों का तबादला किया गया है. बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. राज्य सरकार ने देर रात 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस सम्बन्ध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, रोहित गुप्ता, जय इंद्र सिंह, मनजीत कौर, करमजीत सिंह, जसलीन कौर समेत अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. रोहित गुप्ता को अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य), लुधियाना के बाद तैनात किया गया है. नगर निगम अमृतसर में खाली पड़े ज्वाइट कमिश्नर की पोस्ट पर पीसीएस अधिकारी जय इंद्र सिंह को नियुक्त कर दिया गया है.
मनजीत कौर को रविन्द्र कुमार बंसल, पीसीएस के स्थान पर उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, भवानीगढ़ तथा इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, संगरूर नियुक्त किया गया है. करमजीत सिंह को मुख्यमंत्री फील्ड ऑफिसर, संगरूर रिक्त पद पर तैनात किया गया है.
देखें लिस्ट







