Transfer News 2024: बड़ा फेरबदल, राज्य प्रशासनिक सेवा के 83 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Transfer News 2024: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से तबादले का दौर जारी है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ताबड़तोड़ कर रही है. बीते कुछ दिन पहले आईपीएस, आईएएस और आरएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था. एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. सोमवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा(RAS) के 83 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
कार्मिक विभाग ने तबादले का आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक़ कई एडीएम इधर से उधर किये गए हैं. फलोदी एडीएम गोपाल राम बिरदा को अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर बनाया गया है. डॉक्टर विभु कौशिक को अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कार्यकारी निदेशक राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड जयपुर के पद पर तैनात किया गया है. सीईओ जिला परिषद जालौर जवाहर चौधरी को एडीएम प्रथम जोधपुर की जिम्मेदारी दी गयी है.
नरेंद्र सिंह पुरोहित को अतिरिक्त उपायुक्त उपनिदेशक बीकानेर, सीमा कविया को अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग जोधपुर की जिम्मेदारी दी गयी है. मानसिंह मीणा को उपमुख्यमंत्री प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोल सर्किट हाउस एवं नियंत्रण पदेन संयुक्त सचिव स्टेट मोटर के राज जयपुर को लगाया गया है. नसीम खान को उपसचिव राजस्थान स्टेट कमिशन फॉर प्रोटक्शन आफ चाइल्ड राइट्स जयपुर के पद पर तैनात किया गया है.
भावना गर्ग को भू प्रबंधन अधिकारी अजमेर, राकेश कुमार को उपशासन सचिव नगर विकास विभाग जयपुर, धारा सिंह मीणा को शासन उपसचिव कार्मिक विभाग जयपुर का जिम्मा सौपा गया है.
देखें लिस्ट