Train Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर कपल ने बनाई ऐसी VIDEO, सोशल मीडिया पर लगाया जबरदस्त आग, देखकर आप भी…

Train Viral Video: चलती ट्रेन के दरवाजे पर कपल ने बनाई ऐसी VIDEO, सोशल मीडिया पर लगाया जबरदस्त आग, देखकर आप भी…

Train Viral Video: आज कल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. लोग लोकप्रियता पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर रील बनाए है. वीडियो ऐसी है कि लोग देखकर हैरानी जता रहे हैं और इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत बता रहे हैं.

दरअसल, वायरल वीडियो में एक कपल ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर रील बनाता नजर आ रहा है. वीडियो में दोनों आपस में बातचीत करते हुए कभी कैमरे की तरफ तो कभी एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं. हालांकि उन्होंने कोई अश्लील हरकत नहीं की, लेकिन इस तरह का खतरनाक स्टंट अपनी जान को जोखिम में डालने जैसा है. चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होना और वीडियो बनाना किसी भी हादसे का कारण बन सकता है. लोगों ने इस तरह की हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए निंदा की है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे हजारों लोगों ने देखा. इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “सुधर जाओ नहीं तो जिंदगी से जाओगे.” वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “अपनी जान को जोखिम में मत डालो.” कई लोग इस वीडियो को देखकर चिंतित हैं और कह रहे हैं कि इस तरह के स्टंट करना न केवल खतरनाक है, बल्कि दूसरों के लिए भी गलत संदेश देता है. यहां देखिए वीडियो…

बता दें कि, ऐसे वीडियो देखकर साफ है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए लोग अपनी सुरक्षा को नजर अंदाज कर रहे हैं. ट्रेन या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे स्टंट करना किसी भी अनहोनी को न्योता देने जैसा है. लोगों को इस तरह के खतरनाक ट्रेंड से बचने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है. मनोरंजन के लिए जान जोखिम में डालना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि दूसरों के लिए भी गलत उदाहरण पेश करता है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share