Train News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, दीपावली एवं छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा, मिलेगी कन्फर्म सीट…

Train News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, दीपावली एवं छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा, मिलेगी कन्फर्म सीट…

Train News: बिलासपुर। दीपावली एवं छठ पूजा त्यौहार के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को नियंत्रित करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए काचीगुडा-दरभंगा-काचीगुडा के मध्य 02 फेरे के लिए दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है ।

यह ट्रेन काचीगुडा से दरभंगा के लिए 07691 नंबर के साथ दिनांक 03 एवं 10 नवंबर 2024 को रवाना होगी । यह गाड़ी काचीगुडा से 22.00 बजे रवाना होकर अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले गोंदिया स्टेशन 09.10 बजे, दुर्ग 11.55 बजे, बिलासपुर 14.30 बजे, रायगढ़ 16.25 बजे तथा तीसरे दिन 13.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी |

इसी प्रकार दरभंगा से काचीगुडा के लिए 07692 नंबर के साथ दिनांक 05 एवं 12 नवंबर 2024 को चलेगी। यह गाड़ी दरभंगा से 15.15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायगढ़ स्टेशन 15.08 बजे, बिलासपुर 17.00 बजे, दुर्ग 19.48 बजे, गोंदिया 22.20 बजे होते हुए तीसरे दिन 11.45 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 05 एसीथ्री, 02 एसीटू, 01 एसी फस्ट सहित 22 कोच की सुविधा रहेगी ।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share