TPSC JE Mains Final Answer Key 2024 की हुई जारी, यहां से करें डायरेक्ट Final Answer Key PDF डाउनलोड

TPSC JE Mains Final Answer Key 2024 की हुई जारी, यहां से करें डायरेक्ट Final Answer Key PDF डाउनलोड

TPSC JE Mains Final Answer Key 2024 Out: त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमीशन (TPSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) के मुख्य परीक्षा का फाइनल आंसर की जारी कर दिया है। यह परीक्षा Advt. No.-09/2023 के अंतर्गत आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अब इस आंसर की को आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।


इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 608 पदों को भरा जाना है। इसमें 400 पद पुरुष उम्मीदवारों और 208 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। यह सभी पद पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत आते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फाइनल आंसर की के अनुसार अपने उत्तरों की जांच करें और भविष्य की प्रक्रिया के लिए तैयारी करें।


चयन प्रक्रिया | Selection Process


TPSC जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयन तीन चरणों में होगा:


▪︎ प्रीलिम्स परीक्षा (MCQ आधारित) – 100 अंक।


▪︎ मुख्य परीक्षा (लिखित) – 500 अंक।


▪︎इंटरव्यू व पर्सनैलिटी टेस्ट – 50 अंक।


JE Mains Final Answer Key 2024 डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स


▪︎सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tpsc.tripura.gov.in पर जाएं।


▪︎उसके बाद होमपेज पर दिए गए “JE Mains Final Answer Key 2024” लिंक पर क्लिक करें।


▪︎फिर आपको स्क्रीन पर फाइनल आंसर की दिखाई देगी।


▪︎इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।


👉:: JE Mains TES Gr-V (A) Final Answer Key 2024 PDF Download


👉:: JE Mains TES Gr-V (B) Final Answer Key 2024 PDF Download


👉:: Tripura Public Service Commission (TPSC) Official Website Link


महत्वपूर्ण सूचना | Important Information


अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। फाइनल आंसर की उम्मीदवारों को सही उत्तर समझने और इंटरव्यू की तैयारी में मदद करेगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share