तुलाज़ इंस्टिट्यूट में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

तुलाज़ इंस्टिट्यूट में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

देहरादून–8 अप्रैल 2019, देहरादून: उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय टीईक्यूआईपी – III के तत्वावधान में तुलाज़ इंस्टिट्यूट ने तीन दिवसीय फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम का विषय ‘ द रोल ऑफ़ मोबाइल एंड कंप्यूटर इन टेक्निकल एजुकेशन एंड टेक्निकल लर्निंग प्रोसेस’ रहा।

रजिस्ट्रार, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय डॉ अनीता रावत उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होनें अपने सम्बोधन में आज की उच्च शिक्षा प्रणाली में प्रौद्योगिकी के उपयोग के महत्व का वर्णन किया।

सत्र का मुख्य उद्देश्य संकाय सदस्यों को उन आवश्यक बदलावों का एहसास कराना और उनकी पहचान करना था, जिन्हें तेजी से बदलती तकनीकी पाठ्यक्रमों की शिक्षण विधियों में शामिल करने की आवश्यकता है।

वाईस प्रेजिडेंट तुलाज़ इंस्टिट्यूट डॉ राघव गर्ग ने माननीय मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।डॉ गर्ग ने वर्तमान नवीन तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए अपनी नवीन विचार व्यक्त कर सबको मंत्रमुघ्ध किया।

मुख्या स्पीकर के रूप में ऑपरेशंस हेड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आरसीपीएल इंडिया आरपीएस राठौर मौजूद रहे । उनका स्वागत रजिस्ट्रार तुलाज़ इंस्टिट्यूट डॉ पवन कुमार चौबे ने किया।

डीन-एकेडमिक्स तुलाज़ इंस्टीट्यूट डॉ निशांत सक्सेना ने इस एफडीपी को आयोजित करने के पीछे अपने अनुभवों और प्रेरणा को साझा किया।

कार्यक्रम की मेजबानी सहायक प्रोफेसर, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस, तूलाज इंस्टिट्यूट ज्योति सैली द्वारा की गई । सत्र में सभी तकनीकी शाखाओं और संकाय प्रतिभागियों की व्यापक भागीदारी रही ।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share