Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से ज्यादा घायल, पीएम मोदी ने जताया दुःख

Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में भगदड़ मच गया. तिरुमाला वैकुण्ठ द्वार सर्वदर्शनम टोकन जारी करने के दौरान भगदड़ मची. इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने गुरुवार, 9 दिसंबर की सुबह से वैकुंठ के लिए 9 केंद्रों में 94 काउंटरों के माध्यम से माध्यम से दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई थी. इसके चलते बुधवार शाम से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी. अलीपिरी, श्रीनिवासम, सत्यनारायणपुरम और पद्मावतीपुरम में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई थी. टोकन वितरण के दौरान अचानक श्रद्धालुओं में भारी भगदड़ मच गई.
भगदड़ की चपेट मे कई श्रद्धालु आ गए. इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिलाएं भी शामिल है. जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी जनरल अस्पताल भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री ने शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई भगदड़ से दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएँ उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएँ. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.
मुख्यमंत्री ने उचित इलाज के दिए निर्देश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर लिखा, “तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए तिरुपति में विष्णु के निवास के पास भगदड़ में कई भक्तों की मौत हो गई। टोकन के लिए भक्तों की एक बड़ी भीड़ के संदर्भ में हुई इस दुखद घटना ने मुझे बहुत परेशान किया. कुछ अन्य लोगों की हालत गंभीर होने की सूचना के आलोक में मैंने उच्च अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर राहत उपाय करने का आदेश दिया है… ताकि घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके. मैं स्थिति जानने के लिए समय-समय पर जिला और टीटीडी अधिकारियों से बात करता रहा हूं.” बता दें सीएम गुरुवार दोपहर में खुद तिरुपति पहुंच कर स्थिति का जायजा लेंगे.