Surajpur Road Accident: एक्सीडेंट में तीन युवकों की मौत, दो बाइक आपस में टकराई…

Surajpur Road Accident: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, घटना प्रतापपुर थाना इलाके के अंबिकापुर प्रतापपुर मेर रोड़ की है। एक बाइक पर प्रतापुर निवासी दो दोस्त थे। वहीं, दूसरी बाइक पर छतरपुर निवासी युवक सवार था।
बताया जा रहा है कि प्रतापपुर निवासी पुनीत यादव 22 वर्ष और प्रकाश सारथी 26 वर्ष बीते गुरूवार की शाम प्रतापपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। दोनों काम पर गये हुये थे। इसी दौरान सामने से जा रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगे। इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ़्तार बाइक से उनकी बाइक जा भिड़ी। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर की आवाज दूर तक गूंजी। आसपास के ग्रामीण हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृत तीनों युवकों की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इधर एक ही गांव के दो युवकों प्रतापपुर निवासी पुनीत यादव और प्रकाश सारथी की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। दोनों युवक अंबिकापुर में रहकर काम करते थे। मृत ओम प्रकाश घर का एकलौता बेटा था। मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस मामले में जांच कर रही है।