महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम के लिए उत्तराखंड की तीन महिलाएं चुनी गईं

महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम के लिए उत्तराखंड की तीन महिलाएं चुनी गईं

टोक्यो, जापान में 15 से 18 फरवरी 2024 को होने वाले फ्रेंडली मैच के लिए भारतीय महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम का चयन हुआ। इस टीम में 8 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 6 खिलाड़ी दृष्टि दिव्यांग और 2 गोलकीपर दृष्टिवान हैं। शेफाली रावत, अक्षरा राना और शीतल यह सभी उत्तराखंड की बेटियां हैं, जो इस महिला ब्लाइंड फुटबॉल टीम का हिस्सा बनने के लिए चुनी गई हैं। इनमें से शेफाली रावत और अक्षरा राना पहले भी इंग्लैंड में खेल चुकी हैं, जबकि शीतल पहली बार टीम में शामिल हो रही हैं।

यह चयन बहुत गर्व की बात है और इससे नहीं सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि लड़कियों को भी खेलने की प्रेरणा मिलेगी, इन खिलाड़ियों की ट्रेनिंग अब संस्थान में होगी- टीम कोच नरेश सिंह नयाल | टीम में शामिल होने से खिलाड़ियों के परिवारजन भी काफी खुश हैं और उनको पहाड़ों से सीधे विदेशों की उड़ान भरते देखकर दिव्यांगता के पश्चात भी एक सबलता का अहसास मिल रह है|

जापान जाने से पहले एक बार पुनः पूरी टीम का एक सप्ताह का कोचिंग कैंप फिर से कोच्चि केरल में ही लगेगा|

इसे भी पढ़ें – आदर अभिनन्दन, आभार मिशन सिलक्यारा’’ कार्यक्रम में पहुंचे श्रमिक

सिलेक्शन कैंप इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन के तत्वाधान में कोच्चि केरल में 4 से 15 दिसंबर तक लगा था और कल ही टीम लिस्ट जारी हुई है।सबसे ज्यादा खिलाड़ी उत्तराखंड से ही हैं

चुनी गई पूरी टीम – 
1. अक्षरा राना (उत्तराखंड)
2.शेफाली रावत (उत्तराखंड)
3.शीतल (उत्तराखंड)
4.आर सी विजया(तमिलनाडु)
5.एन किरण गोलकीपर(तमिलनाडु)
6.संगीता(पश्चिम बंगाल)
7.कोमल गायकवाड(महाराष्ट्र)
8. अपर्णा ई गोलकीपर(केरल)

रिजर्व…
1.श्रद्धा यादव गोलकीपर(उत्तराखंड)
2.भाग्यश्री (महाराष्ट्र)
3.जीरामणि महतो(दिल्ली)

स्टाफ…
कोच…शीना सी वी
फिजियो….निम्मी जोश
कोच/मैनेजर…..सुनील जे मैथ्यू

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share