छत्तीसगढ़ के इस बिजली घर को 10 करोड़ का लगा झटका, 920 मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ ठप

छत्तीसगढ़ के इस बिजली घर को 10 करोड़ का लगा झटका, 920 मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ ठप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पावर हब के रूप में पहचान बनाने वाली कोरबा के हसदेव ताप विद्युत एचटीपीएस के स्विच यार्ड में भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना के चलते एचटीपीपी के दो यूनिट में बिजली उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है। बिजली उत्पादन ठप होने और आगजनी के कारण महत्वपूर्ण उपकरणों को नुकसान पहुंचने के कारण एचटीपीएस को तकरीबन 10 करोड़ के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

आगजनी की घटना के कारण हसदेव विद्युत ताप परियोजना की तीन यूनिट प्रभावित हुई है। इन यूनिटों में बिजली उत्पादन ठप हो गया है। आगजनी की घटना के कारण तीन यूनिट तीन,चार व पांच में तकनीकी खराबी आई है। लिहाजा तीनों महत्वपूर्ण यूनिट में बिजली उत्पादन का काम बंद हो गया है। तीन यूनिट से 920 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था। बता दें कि होली के पहले से ही मौसम में तब्दीली देखी जा रही है। भीषण गर्मी पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने देश के साथ छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यलो अलर्ट और भीषण गर्मी के बीच बिजली घर की तीन यूनिट से उत्पादन ठप होने के कारण आने वाले दिनों में बिजली संकट गहराने के आसार नजर आने लगे हैं।

0 बड़ी तकनीकी दिक्कत,गहराएगा बिजली संकट

बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना के बाद आग की लपटों ने बिजली संयंत्र के एक ट्रांसफार्मर को अपने चपेट में लिया। ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया है। ट्रांसफार्मर के जलने के कारण सबसे बड़ी दिक्कत ये कि बिजली संयंत्र में बनने वाली बिजली को यही ट्रांसफार्मर ग्रिड में भेजने से पहले उपयुक्त करंट में बदलता है।

0 तीन में से एक यूनिट हुआ चालू

हसदेव ताप विद्युत गृह परियोजना के सीई प्रवीण श्रीवास्तव ने आगजनी की घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्विच यार्ड के इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर में आग लगी और यह तेजी के साथ फैल गई। आगजनी की घटना के कारण तीन यूनिट में तकनीकी दिक्कतों के चलते उत्पादन ठप हो गया था। एक यूनिट को चालू कर दिया गया है। शेष दो यूनिट अब भी बंद है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share