नई डुकाटी Panigale V4 हुई पेश: धांसू डिजाइन, 214 बीएचपी पावर, 1,103cc V4 इंजन और नए अपडेटेड स्विंगआर्म के साथ…

Ducati Panigale V4: इटली की बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने हाल ही में मिसानो में हुए वर्ल्ड डुकाटी वीक इवेंट में अपनी नई बाइक पैनिगेल V4 को पेश किया है। इस बाइक में पुराने मॉडल के मुकाबले पूरी तरह से नया डिजाइन, अपडेटेड स्विंगआर्म और बेहतर एर्गोनॉमिक्स मिलेंगे।
नई डुकाटी पैनिगेल V4: क्लासिक और मॉडर्न डिजाइन का मेल
नई पैनिगेल V4 में 916 और 1098 V-ट्विन्स का क्लासिक लुक देखने को मिलेगा, साथ ही इसमें मॉडर्न एरो डिजाइन का भी खूब इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का ड्रैग पुराने मॉडल के मुकाबले 4% कम है।
नई डुकाटी पैनिगेल V4 में MotoGP तकनीक का इस्तेमाल
पैनिगेल V4 में MotoGP तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और ये बाइक WSBK राइडर्स की बाइक्स से मिलती-जुलती है। ये बाइक अपने पिछले मॉडल से 2 किलो हल्की है और ज्यादा पावरफुल और तेज है। नई पैनिगेल V4 इस साल सितंबर 2024 में विदेशों में उपलब्ध होगी।
नई डुकाटी पैनिगेल V4: फ्रंट डिजाइन और एरोडायनामिक्स
बाइक के फ्रंट में स्ट्रीमलाइन LED हेडलाइट्स दिए गए हैं जो इसे काफी अग्रेसिव लुक देते हैं। विंडस्क्रीन का साइज बढ़ा दिया गया है और हेडलाइट्स के नीचे नए एरोडायनामिक विंगलेट्स लगे हैं। बाइक की साइड फेयरिंग को भी नया लुक दिया गया है जिससे इसका लुक तो बेहतर हुआ ही है, साथ ही ये अब पहले से ज्यादा एरोडायनामिक भी हो गई है।
नई डुकाटी पैनिगेल V4 का इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 1,103cc का V4 इंजन दिया गया है जो अब यूरो 5+ नियमों को पूरा करता है। ये इंजन 13,500 आरपीएम पर 214 बीएचपी की पावर और 11,250 आरपीएम पर 120.9 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और क्विकशिफ्टर स्टैंडर्ड है।
नई डुकाटी पैनिगेल V4: बेहतर कॉर्नरिंग और स्टेबिलिटी
बाइक के फ्रंट फ्रेम की लॉन्गिट्यूडिनल स्टिफनेस को पहले जैसा ही रखा गया है, लेकिन लेटरल स्टिफनेस को 40% कम कर दिया गया है जिससे ये हल्का हो गया है और बेहतर कॉर्नरिंग के लिए ज्यादा फ्लेक्सिबल हो गया है। इस बाइक में अब सिमेट्रिकल, होलो स्विंगआर्म दिया गया है, जबकि पुराने मॉडल में सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म था।
कंपनी का दावा है कि इससे बाइक की ग्रिप और स्टेबिलिटी बेहतर हुई है। इसमें तीसरी जनरेशन का ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन दिया गया है।
नई डुकाटी पैनिगेल V4 के ब्रेक्स और टायर्स
बाइक में नए ब्रेम्बो हाइपर कैलिपर्स और नए 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो पुराने व्हील्स से 2.17 किलो हल्के हैं। बाइक में पिरैली डायबलो सुपरकोर्स SP-V4 टायर लगे हैं।
नई डुकाटी पैनिगेल V4: अन्य फीचर्स और लॉन्च तारीख
बाइक में 17 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है जो ज्यादा स्टेबिलिटी देता है। इसके अलावा बाइक की सीट को भी ज्यादा कम्फर्टेबल बनाया गया है। बाइक में राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल और पावर मोड्स (फुल, हाई, मीडियम और लो) दिए गए हैं। इसमें 6.9 इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है।
उम्मीद है कि डुकाटी भारत में साल 2024 के अंत तक पैनिगेल V4 को लॉन्च करेगी, जो स्टैंडर्ड और एस दोनों ट्रिम्स में उपलब्ध होगी। कीमत के 28 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।