छालीवुड एक्टर व बीजेपी नेजा राजेश अवस्थी का निधन, प्रचार के दौरान सीने में उठा तेज दर्ज…

Rajesh Awasthi: रायपुर। छत्तीसगढ़ के छालीवुड एक्टर और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष थे। साथ ही उन्होंने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम भी किया था।
बताया जा रहा है कि गरियाबंद रविवार की रात अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था। यहां पर उन्हें डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने दुःख जताया है। वहीं, बीजेपी ने राजेश अवस्थी के निधन के चलते सोमवार की दोपहर में को होने वाले घोषणा पत्र लाॅन्च कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। अब यह कार्यक्रम आज शाम चार बजे होगा।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता राजेश अवस्थी गरियाबंद के निवासी थे और रायपुर में भी रह रहे थे। बीते रविवार को वो गरियाबंद में ही थे। साथ ही निकाय चुनाव को लेकर डोर टू डोर प्रचार में लगे हुए थे। प्रचार के दौरान रविवार की रात 11 बजे उनके सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा…
”छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्माता, भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री राजेश अवस्थी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
पूर्व में वह छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे और यहां की लोक कला, संस्कृति एवं परंपरा के संवर्धन में उनका अनुकरणीय योगदान रहा। उनका निधन छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”