दस सदस्यीय विशेष टीम चिटफंड घोटाले की करेगी जांच, पुलिस कमिश्नर से पूछताछ के बारे में राज्य सरकार को दी जानकारी

दस सदस्यीय विशेष टीम चिटफंड घोटाले की करेगी जांच, पुलिस कमिश्नर से पूछताछ के बारे में राज्य सरकार को दी जानकारी

 कोलकाता। सारधा चिटफंड घोटाले की जांच को लेकर सीबीआइ पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से शिलांग में पूछताछ कर रही है। इसके लिए सीबीआइ के डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला ने दस सदस्यीय टीम गठित की है। राजीव कुमार शुक्रवार को मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचे। एक अधिकारी ने यहां बताया कि कुमार से यहां सीबीआई कार्यालय में और एक अज्ञात स्थान पर सीबीआई दल पूछताछ करेगा। राजीव कुमार से रविवार को फिर सीबीआइ दफ्तर में पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा टीएमसी के पूर्व सांसद कुणाल घोष से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, टीम में एक पुलिस अधीक्षक, तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तीन डीएसपी और तीन इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है। तटस्थता बनाए रखने के लिए अलग-अलग राज्यों से अधिकारियों को लेकर टीम का गठन किया गया है।

दस सदस्यीय विशेष टीम चिटफंड घोटाले की जांच का नेतृत्व करेगी। पुलिस कमिश्नर से पूछताछ के बारे में सीबीआइ ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को जानकारी दे दी है।

घोटाले के सभी अभियुक्तों को किया जा सकता है तलब
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान सारधा और रोजवैली समेत अन्य चिटफंड घोटाला मामले के सभी अभियुक्तों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। दिल्ली में सीबीआइ निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला और विशेष टीम के बीच हुई बैठक में एक सूची तैयार की गई है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक उस सूची में शामिल दो अभियुक्त को जल्द ही तलब किया जा सकता है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share