Teachers News: महिला टीचर या मॉडल! वेतन सरकार से और काम मोटा-पतला करने वाली कंपनियों का प्रचार, शिक्षकों के ग्रुपों में फोटो वायरल

Teachers News-रायपुर। जशपुर जिले की शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार की शिक्षिका जयमीला लकड़ा इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर छायी हुई है। नेटवर्किंग कंपनी का प्रचार प्रसार करते नजर आ रही है। कंपनी के प्रचार के दौरान ये खुद ही अपने फिटनेस को बतौर उदाहरण सामने रख रही हैं। सोशल मीडिया के अलावा शिक्षक संगठनों के वाट्सएप ग्रुप के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इनके फिटनेस और कंपनी का विज्ञापन की चर्चा जमकर हो रही है।
छत्तीसगढ़ में मालिक माइंडसेट वाले शिक्षकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। टीचरों के साथ ही महिला टीचर भी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ती नजर आ रही है। जशपुर जिले के पत्थलगांव केकन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार की महिला टीचर जयमीला लकड़ा की चर्चा इन दिनों जमकर हो रही है। शासकीय सेवा में रहते हुए नेटवर्क मार्केटिंग से सीधेतौर पर जुड़ गई है। यही नहीं सार्वजनिक रूप से कंपनी के उत्पादों का प्रचार प्रसार भी कर रही है। प्रचार के दौरान कंपनी की साख बनाए रखने के लिए अपनी ही तस्वीर सोशल मीडिया में अपलोड कर कंपनी के उत्पादों को ब्रांड का रूप देने में लगी हुई है।
0 मालिक माइंडसेट वाली टीचर को मिली निलंबन की सजा
जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-जशपुर ने 08/04/2025 को भेजे रिपाेर्ट में लिखा है कि जयमीला लकड़ा, शिक्षक, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार, विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर के द्वारा विद्यालयीन समय का पालन नहीं कर रही है। पब्लिक एप के अलावा सोशल मीडिया में नेटवर्क मार्केटिंग का प्रचार-प्रसार के साथ ही डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
निलंबन आदेश में लिखा है कि लकड़ा का उक्त कृत्य से छात्र छात्राओ का अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ है, जो उनके पदीय गरिमा के विपरीत है, जो छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 एवं नियम 07 का स्पष्ट उल्लघंन है। लिहाजा जयमीला लकड़ा, शिक्षक, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बागबहार, विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) में वर्णित प्रावधानों के अनुरूप शासकीय सेवा से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पत्थलगांव, जिला जशपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में जयमीला लकड़ा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।