Teacher Suicide Case: टीचर ने फेसबुक पर लाइव आकर किया सुसाइड, फांसी लगाकर दी जान, प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप

Teacher Suicide Case: कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक शिक्षिका ने सोशल मीडिया पेज पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल और प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मामला कोलकाता के बैरकपुर थाना के दक्षिणेश्वर का है. खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका जसबीर कौर ने दक्षिणेश्वर स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. गुरुवार शाम शिक्षिका जसबीर कौर फांसी पर लटकी पाई गई थीं. आत्महत्या करने से पहले जसबीर कौर अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर लाइव वीडियो आयी थी.
लाइव में शिक्षिका जसबीर कौर ने खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन पर कथित तौर पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. शिक्षिका जसबीर कौर ने लाइव में कहा था कि, मैंने स्कूल की नई प्रबंधन समिति की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई. जिस वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है. उनसे बीएड (B.Ed.) प्रमाणपत्र की मांग की जा रही है जबकि रिटायरमेंट में केवल डेढ़ साल बचे हैं. जिसके बाद शिक्षिका ने कोई विकलप न होने की बात कहते हुए जान देदी.
मिली जानकारी के मुताबिक़, 2003 में जसबीर कौर के पति की हत्या हो गयी थी इसके बाद से वो दक्षिणेश्वर के मैत्रीमंदिर लेन में अकेले रह रही थीं. उनके दो बेटे विदेश में रहते हैं. वहीँ खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी में पिछले 22 साल से पढ़ा रही थी. इतना ही नहीं वो उस स्कूल की पूर्व छात्रा भी रह चुकी थी. लेकिन अब स्कूल प्रशासन द्वारा लगातार परेशान किये जाने के बाद आत्महत्या कर ली.
वहीँ, इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया. स्कूल प्रबंधन का कहना है वह अकेले रहने और बीएड प्रमाणपत्र न होने के कारण उदास थीं. जिस वजह से यह कदम उठाया. स्कूल प्रबंधन द्वारा किसी तरसे से प्रताड़ित नहीं किया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिय भेज दिया. मामले में शिक्षिका के भाई जसबिंदर सिंह ने दक्षिणेश्वर पुलिस स्टेशन मेंस्कूल प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का एफआईआर दर्ज कराया है. बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक रजोरिया ने कहा, “मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है. जांच जारी है और सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रिंसिपल और अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.






